
Tejashwi Yadav Bihar CM Candidate: बिहार में महागठबंधन ने वोटर अधिकार यात्रा शुरू की है, जिसमें यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी आज शामिल हुए। इस यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी के सामने खुद को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि यह सरकार नकलची है, तेजस्वी आगे है और सरकार पीछे है। तेजस्वी ने जनता से सवाल किया, आपको डुप्लीकेट सीएम चाहिए या ओरिजिनल सीएम?
जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार के चुनाव पर देश की निगाहें हैं, और बीजेपी एवं उसके सहयोगी दलों को बाहर करना है। उन्होंने कहा कि यह जोश बीजेपी की हार का कारण बनेगा। अखिलेश ने याद दिलाया कि हमने अवध में मिलकर बीजेपी को हराया था, और अब मगध में जीत की जिम्मेदारी बिहारवासियों की है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर संविधान बचा रहेगा, तो लोकतंत्र भी बचा रहेगा।
अखिलेश ने कहा, अबकी बार बीजेपी बिहार से बाहर जाने वाली है। बीजेपी एक इस्तेमाल की पार्टी है, जो सिर्फ लोगों का इस्तेमाल करती है और फिर उन्हें बर्बाद कर देती है। चुनाव आयोग अब बीजेपी से मिलकर काम करता है, और ये चुनाव आयोग अब ‘जुगाड़ आयोग’ बन चुका है। बीजेपी का SIR का फैसला सरफिरा है। पलायन करने वालों को तेजस्वी ने नौकरी दी है, अब बीजेपी का पलायन होने वाला है।
अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि जो लोग उन्हें डराने की कोशिश कर रहे हैं, वे खुद अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप से डरते हैं। अमेरिका ने बीजेपी के मुंह पर टैरिफ लगाकर उसे जवाब दिया है।
तेजस्वी यादव ने सभा में कहा, हम सभी को साथ लेकर चलेंगे, चाहे वो किसी भी वर्ग के लोग हों, हम किसी को छोड़ने वाले नहीं हैं। यह सरकार नकलची है और इसे बदलना होगा।” उन्होंने जनता से फिर से सवाल किया, “आपको ओरिजिनल सीएम चाहिए या डुप्लीकेट?
बिहार में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, और इस चुनाव से पहले महागठबंधन ने एसआईआर के खिलाफ वोटर अधिकार यात्रा शुरू की है। इस यात्रा में इंडिया गठबंधन के कई नेता शामिल हुए हैं, और राहुल गांधी भी शुरुआत से ही इसमें साथ रहे हैं। यात्रा का समापन आज यानी 30 अगस्त को होगा, जबकि इसकी शुरुआत 17 अगस्त को सासाराम से हुई थी।