
Bihar Election: बिहार चुनाव से पहले सभी पार्टी बिहारियों को लुभाने की हर कोशिश कर रही है। इस कड़ी में आज पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ किया। इसके तहत बिहार की महिलाओं के खाते में 10,000 रुपये ट्रांफसर किए गए। इस योजना का शुभांरभ करने के लिए पीएम मोदी डिटिजल प्लेटफॉर्म के जरिए जुड़े और इस दौरान उन्होंने योजना की लाभार्थी से संवाद किया। इस बीच पीएम मोदी ने जलेबी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि एक समय देश में जलेबी पर बहुत राजनीति हुई थी। आइये पीएम मोदी की इस बात को समझते हैं कि आखिर चुनाव के वक्त जबेली का मुद्दा क्यों इतना चर्चित है।
कैसे शुरू हुई ‘जलेबी’ की बात?
पीएम मोदी ने शुक्रवार को बिहार में ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ का वर्चुअली शुभारंभ करते हुए कुछ लाभार्थी महिलाओं से बातचीत की। इस दौरान पूर्णिया की पुतुल देवी ने पीएम मोदी के साथ संवाद में सरकार की योजनाओं की तारीफ की। पुतुल देवी ने बताया, “पहले मैं लड्डू-बतासे की दुकान करती थी। सरकार की योजना के तहत मिलने वाली राशि से मैं अब जलेबी और अन्य तरह की मिठाई बनाऊंगी।” पुतुल देवी की बात खत्म होने के बाद पीएम मोदी ने उनकी कठिनाइयों और सामाजिक चुनौतियों के बारे में बात की। साथ ही पीएम मोदी ने कहा, “पुतुल देवी ने जलेबी की बात की। मालूम है न कि हमारे देश में बीच में जलेबी पर बहुत राजनीति चलती थी।” इसके बाद पीएम मोदी की इस बात पर ठहाके लगने लगे।
‘जलेबी’ पर राजनीति का हरियाणा चुनाव से है कनेक्शन
बता दें कि पिछले साल हरियाणा विधानसभा चुनाव के समय ‘जलेबी’ पर राजनीति हुई थी। हरियाणा के गोहाना की मशहूर दुकान मातूराम हलवाई की जलेबी हमेशा से चर्चा में रही है। दीपेंद्र हुड्डा ने राहुल गांधी को अपने हाथों से यहां की जलेबी खिलाई थी। जिसके बाद राहुल को यह जबेलियां काफी पसंद आई थी। इसके बाद गोहाना में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने मातूराम हलवाई की जलेबियां का डिब्बा दिखाया था।
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए यह भी कहा था कि मातूराम की जलेबियां पूरे देश में बेची जानी चाहिए। उनका निर्यात किया जाना चाहिए, ताकि रोजगार के ज्यादा मौके बने। अगर मातूराम हलवाई की जलेबियां दूसरे राज्यों में भी बिकती है और निर्यात की जाती है, तो एक दिन उनकी फैक्ट्री में 20 हजार से 50 हजार लोग काम कर सकते हैं।
इसके बाद जब वोटों की गिनती के शुरुआती रुझान आने लगे और कांग्रेस को बढ़त दिखाई देने लगी तो कार्यकर्ताओं ने जलेबियां बांटकर नतीजे से पहले ही जश्न मना लिया। लेकिन बाद में कांग्रेस हार गई। इसके बाद से ही बीजेपी वालों ने कई बार इसे लेकर कांग्रेस की चुटकी भी ली। वहीं आज पीएम मोदी ने भी इसी बात का जिक्र करते हुए एक बार फिर चुटकी ली।