UP Board Result 2025 : यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट कभी भी घोषित हो सकता है। यूपी बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा में 54 लाख से अधिक छात्र बैठे थे। ये छात्र अब अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि अगले वर्ष बोर्ड ने अप्रैल में रिजल्ट घोषित किया था। अबकी बार भी अप्रैल के आखिरी सप्ताह में परिणाम घोषित होने की संभावना जताई जा रही है।
दरअसल, यूपी बोर्ड की परीक्षा पास करनी है तो छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होते हैं। अगर कोई छात्र पास नहीं हो सका तो उसे दोबारा पेपर देने का मौका दिया जाता है।
गौरतलब है कि पिछले साल यूपी बोर्ड की कक्षा 12वीं की बात करें तो परीक्षा में सीतापुर के शुभम वर्मा ने 97.80% अंकों के साथ टॉपर थे। उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें सबसे ऊपर स्थान दिलवाया। दूसरे स्थान की चर्चा करें तो बागपत के विशु चौधरी और अमरोहा की काजल सिंह ने टॉप किया था। दोनों को 97.60% अंक मिले थे और इस तरह उन्होंने एक-दूसरे के साथ समान अंक हासिल किए थे।
दरअसल, यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा की बात करें तो 2024 में कुछ जिलों में छात्रों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। ललितपुर की बात करें तो सबसे पीछे था। जहां केवल 77.50% छात्र परीक्षा में पास हो पाए थे। सोनभद्र में 81.66% और खीरी जिले में 81.84% ही सफल हो पाए थे।
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के हित के लिए साथ आने को तैयार, लेकिन पहले रुख साफ करें, उद्धव ठाकरे ने दिया राज ठाकरे को जवाब
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप