
Best Bridal Makeup in Lucknow (Image Credit-Social Media)
Best Bridal Makeup in Lucknow
Best Bridal Makeup in Lucknow: शादियों का सीजन चल रहा है और ऐसे में अगर आप भी अपने लिए बेस्ट ब्राइडल मेकअप की तलाश में है और आप जानना चाहतीं हैं कि लखनऊ में कौन-कौन से ऐसे सैलून हैं जहां पर पहुंच कर आप भी अपने ब्राइडल लुक को और बेहतर और खूबसूरत बना सकतीं है तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही लखनऊ के बेस्ट सैलून के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ आपका ब्राइडल मेकअप सबसे बेस्ट होगा और साथ ही आपको यहाँ ब्राइडल पैकेजेस भी कमाल के मिलेंगें।
लखनऊ के बेस्ट ब्राइडल मेकअप सैलून
अगर आप भी जल्द एक दुल्हन बनने वाली है और आपकी शादी जल्द होने वाली है तो आपके ज़हन में सबसे पहले सवाल आता है वो है आपका लुक। तो ऐसे में अगर आपके लुक को और भी ज्यादा इन्हैंस करना है तो आपको जाना पड़ेगा एक अच्छे सैलून में। जहां पर आपका मेकअप भी अच्छा हो सके और आपको ब्राइडल पैकेज भी अच्छे मिल सकें। तो आज हम आपको लखनऊ के कुछ ऐसे टॉप सैलून के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको काफी पसंद आने वाले हैं और यह लखनऊ के बेस्ट सैलून में शामिल है। साथ ही यहाँ आपको ब्राइडल पैकेज भी कमाल के मिल जायेंगें। तो आइये नज़र डालते हैं इस लिस्ट पर।
1 . BK मेकअप स्टूडियो और एकेडमी सर्विसेज़
BK मेकअप स्टूडियो और एकेडमी सर्विसेज़ लखनऊ के कुछ सबसे बेस्ट मेकअप स्टुडिओज़ में से एक है। लखनऊ में इनके पार्टी मेकअप प्राइस लिस्ट हर बजट के हिसाब से बनाई गई है, जिससे हर किसी की पहुंच में लग्ज़री आती है। वहीँ इनका ब्राइडल मेकअप सबसे बेस्ट माना जाता है। जिसमे एयर ब्रश मेकअप से लेकर जूनियर आर्टिस्ट, सीनियर आर्टिस्ट, एक्सपर्ट मेकअप या खुद भव्या कपूर से आप मेकअप करवा सकतीं हैं जिसका प्राइस उसकी के मुताबिक है। इनका सैलून लखनऊ के आशियाना, गोमती नगर, गोखले मार्ग और अलीगंज में स्थित है।
2 . आदित्य मेकअप स्टूडियो
लखनऊ के महानगर में स्थित इनका ये मेकअप स्टूडियो गोमतीनगर में भी खूब पसंद किया जा रहा हो। इतना ही नहीं इनकी ब्रांचेज पूरे देश में फैली हुई हैं। साथ ही इनके ब्राइडल मेकअप की शुरुआत 15 हज़ार से हो जाती है। यहाँ आपको पार्टी मेकअप और ब्राइडल पैकेजज़ भी कमाल के मिल जायेंगें।
3 . मिनाक्षी दत्त मेकओवर
ये भी लखनऊ का सबसे बेस्ट सैलून है जहाँ आपको आपके ख़ास दिन पर सबसे खूबसूरत फील होगा। इनका ब्राइडल मेकअप आपको खूब पसंद आएगा। इनकी ब्रांचेज लखनऊ में दो जगह है। एक आशियाना में सेक्टर के में स्थित है वहीँ दूसरी गोमती नगर के विशाल खंड में है।
4. कट्स एंड कर्व्स
राजेंद्रनगर लखनऊ में स्थित कट्स एंड कर्व्स लखनऊ के बेहतरीन मेकअप स्टूडियो में शामिल है और इनकी ब्राइड्स भी बेहद कमाल की नज़र आतीं हैं। इनका पूरा पता: विधायक निवास, बेसमेंट कम्युनिटी सेंटर, ऐशबाग रोड, राजेंद्र नगर, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226004 है।
5 . चारु पटेल मेकओवर
अगर आप भी अपने लिए सबसे बेस्ट ब्राइडल मेकअप ढूंढ रहीं हैं तो चारु पटेल मेकओवर में आपने ख़ास दिन पर सबसे खूबसूरत लग सकतीं हैं। ऐसे में आप
जोकि स्थित है हाउस नंबर-569 आशियाना कॉलोनी सेक्टर एन, आशियाना में।


