UPSC Results : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग योजना’ ने एक बार फिर अपनी सफलता की गूंज देशभर में बिखेरी है। इस योजना के तहत पढ़ाई कर रहे 13 मेधावी छात्र-छात्राओं ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में सफलता प्राप्त कर उत्तर प्रदेश का मान बढ़ाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी चयनित उम्मीदवारों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सपनों को उड़ान दे रही है अभ्युदय योजना
2021 में कोविड काल के दौरान शुरू की गई यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली छात्रों के लिए एक वरदान साबित हो रही है। इसका उद्देश्य ऐसे छात्रों को मुफ्त कोचिंग और मार्गदर्शन उपलब्ध कराना है जो आईएएस, पीसीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं, लेकिन संसाधनों की कमी के कारण पीछे रह जाते थे।
75 जिलों में 166 कोचिंग सेंटर, 280 छात्र PCS मेंस की तैयारी में
वर्तमान में उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में 166 अभ्युदय कोचिंग सेंटर संचालित हो रहे हैं, जिनकी निगरानी समाज कल्याण विभाग द्वारा की जा रही है। विभाग के मंत्री असीम अरुण ने बताया कि योजना का उद्देश्य ग्रामीण, दलित, पिछड़े वर्ग और आर्थिक रूप से वंचित छात्रों को बड़े शहरों जैसी सुविधा और मार्गदर्शन देना है। वर्तमान में 280 छात्र PCS मेंस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।
सीएम योगी का विजन – हर सपने को मिले उड़ान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा, “प्रतिभा किसी की जागीर नहीं होती।” उन्होंने दोहराया कि इस योजना का मूल उद्देश्य यह है कि कोई भी बच्चा सिर्फ संसाधनों की कमी के कारण अपने सपनों से समझौता न करे। उन्होंने सभी चयनित छात्रों से देशसेवा की भावना के साथ आगे बढ़ने की अपील की।
समाज कल्याण निदेशक की टिप्पणी – यह तो बस शुरुआत है
समाज कल्याण विभाग के निदेशक कुमार प्रशांत ने इसे “गर्व का क्षण” बताया और कहा कि यदि समय पर सही दिशा और सहयोग मिले, तो कोई भी छात्र–चाहे गांव से ही क्यों न हो–देश की सर्वोच्च सेवाओं में स्थान पा सकता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में यह आंकड़ा कई गुना बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें : जातिगत पोस्टिंग का मुद्दा फिर गरमाया, अखिलेश यादव ने कहा- DGP साहब कम बोलें, मुख्यमंत्री दें जवाब
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप