ज्योतिष में राहु को पापी और क्रूर ग्रह बताया गया है। राहु एवं केतु अन्य सात ग्रहों से काफी अलग हैं। ये दोनों ही ग्रह केवल वक्री चाल चलते हैं और इनके गोचर करने पर मनुष्य के जीवन का हर एक पहलू एवं क्षेत्र प्रभावित होता है। राहु एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने पर लगभग 18 महीने का समय लेते हैं। इस समय राहु मीन राशि में बैठे हैं और साल 2025 तक वे इसी राशि में रहने वाले हैं।
इस दौरान राहु के नक्षत्र में परिवर्तन होगा जिससे मानव जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। इस समय राहु उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में उपस्थित हैं और इस साल इसी नक्षत्र में रहने वाले हैं लेकिन राहु समय-समय पर अपने नक्षत्र के पद में परिवर्तन करते रहेंगे।
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
बता दें कि 16 अगस्त को राहु उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र के तीसरे पद में प्रवेश कर चुके हैं और इसमें राहु दिसंबर तक रहने वाले हैं।
राहु के उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र के तीसरे पद में रहने से कुछ राशियों के लोगों को विशेष लाभ मिलने की संभावना है। आइए जानते हैं उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र के बारे में।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
ज्योतिष में उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र
उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र के स्वामी ग्रह शनि देव हैं और यह कुल 27 नक्षत्रों में 26वें स्थान पर आता है। यह नक्षत्र सोफे के पिछले पाये की तरह दिखाई दता है। इस नक्षत्र में पैदा होने वाले लोग आकर्षक और चुंबकीय व्यक्तित्व के होते हैं। इनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है।
ये ज्ञानी, बुद्धिमान और समझदार भी होते हैं एवं सभी के साथ एक जैसा ही व्यवहार करते हैं। इन्हें अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना अच्छे से आता है। इनका मन साफ और निर्मल होता है।
तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि राहु के उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र के तीसरे पद में प्रवेश करने पर किन राशियों की किस्मत चमकने वाली है।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
इन राशियों को होगा लाभ
कन्या राशि
राहु के नक्षत्र के पद में परिवर्तन करने से कन्या राशि के जातकों की जिंदगी बदलने वाली है। इनके अटके हुए काम अब पूरे होंगे। इस राशि का तीसरा भाव जागृत है क्योंकि इस भाव पर राहु के साथ-साथ बृहस्पति और शनि देव की दृष्टि पड़ रही है। ऐसे में राहु के नक्षत्र परिवर्तन करने से कन्या राशि के लोगों को विशेष फायदा होने की उम्मीद है।
आपको अपने कार्यक्षेत्र में खूब लाभ होने के संकेत हैं। आपके वरिष्ठ अधिकारी आपके काम से खुश नज़र आएंगे। आपको अपनी कड़ी मेहनत का फल मिलने वाला है। जो छात्र विदेश जाकर उच्च शिक्षा लेने की सोच रहे हैं, उनका सपना अब पूरा हो सकता है। आपको अपने भाग्य का साथ मिलेगा। व्यापारियों के लिए भी मोटा मुनाफा कमाने के योग बन रहे हैं।
यदि आप विदेश से व्यापार करते हैं, तो आपको बंपर मुनाफा होने की उम्मीद है। बिज़नेस में आपकी रणनीतियां अब सफल होंगी। आप मानसिक रूप से भी तनावमुक्त रहेंगे।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
वृषभ राशि
वृषभ राशि के स्वामी ग्रह शुक्र हैं और इनके एवं राहु के बीच गहरी मित्रता है। राहु आपके धन भाव से गोचर कर रहे हैं। आपके लिए इस समय अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं। आपको राहु के नक्षत्र परिवर्तन करने पर शुभ परिणाम मिलने के संकेत हैं। आप लंबे समय से जिस काम को पूरा करना चाह रहे थे, अब वह संपन्न हो सकता है।
आपको अपने दोस्तों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। जो लोग सरकारी क्षेत्र में काम करते हैं, उन्हें भी लाभ होने के योग हैं। शेयर मार्केट में पैसा लगाने वाले लोगों को भी लाभ होने के आसार हैं। राहु के इस परिवर्तन से वृषभ राशि के लोगों के जीवन में खुशियां ही खुशियां होंगी।
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राजयोग रिपोर्ट
तुला राशि
राहु नक्षत्र परिवर्तन कर के तुला राशि से छठे भाव से गोचर कर रहे हैं। इस समय आपको अपने जीवन के हर एक पहलू एवं क्षेत्र में सफलता मिलने वाली है। इस राशि के स्वामी ग्रह भी शुक्र ही हैं इसलिए इन्हें भी इस दौरान खूब खुशियां प्राप्त होंगी। आपको अचानक कई स्रोतों से धन लाभ होने की उम्मीद है।
आपको अपने भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। परिवार में भी सुख-शांति का माहौल रहेगा। आपको अपने परिवार के सदस्यों के साथ आनंदमय समय बिताने का मौका मिलेगा। आपको विदेश से धन लाभ होने के आसार हैं। समाज में आपका मान-सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
आपके शत्रुओं का नाश होगा और आप अपने प्रतिद्वंदियों पर हावी रहने वाले हैं। नौकरीपेशा जातकों को कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। इस समय आपके आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी। हालांकि, आपको अपनी सेहत पर थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
उत्तर. इस नक्षत्र के स्वामी ग्रह शनि देव हैं।
उत्तर. बच्चे के नामकरण, वित्तीय निवेश और विवाह के लिए यह नक्षत्र शुभ है।
उत्तर. नहीं, राहु किसी भी राशि के स्वामी नहीं हैं।
उत्तर. राहु की महादशा 18 वर्षों की होती है।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
The post राहु ने फिर बदली अपनी चाल, इन राशियों की किस्मत के खुलने वाले हैं बंद दरवाज़े appeared first on AstroSage Blog.