
Tej Pratap Yadav News: बिहार की राजनीति में हलचल मचाते हुए पूर्व मंत्री और RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अहम घोषणा की है। उन्होंने ऐलान किया है कि वे महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरेंगे।
तेज प्रताप ने ‘टीम तेज प्रताप यादव’ नाम से एक नया मंच भी शुरू किया है। उन्होंने बताया कि यह कोई राजनीतिक दल नहीं बल्कि एक ओपन प्लेटफॉर्म है। यहां कोई भी व्यक्ति जुड़कर सामाजिक और राजनीतिक काम कर सकता है। उन्होंने कहा, हमारा दरवाजा सबके लिए खुला है। हम समाज के हर वर्ग को प्रतिनिधित्व देना चाहते हैं, खासकर युवाओं को।
इस घोषणा ने न केवल RJD के लिए चिंता बढ़ाई है बल्कि महुआ सीट पर दिलचस्प मुकाबले की संभावना भी बढ़ा दी है। तेज प्रताप ने पहले भी यह संकेत दिए थे कि अगर पार्टी उन्हें टिकट नहीं देती तो वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने अपने चुनाव क्षेत्र महुआ को लेकर भावनात्मक जुड़ाव जताते हुए कहा, महुआ हमारी कर्मभूमि है, हम उसे जिला बनाएंगे। वहां की जनता कह रही है कि अगर किसी और को टिकट मिला, तो उसे हरवा देंगे।
बिहार में अक्टूबर-नवंबर में हो सकते हैं चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर 2025 में होने की संभावना है क्योंकि वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है। चुनाव आयोग ने 25 जून से विशेष पुनरीक्षण प्रक्रिया शुरू कर दी है और अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर को जारी की जायेगी। चुनाव संभवतः दिवाली और छठ जैसे त्योहारों को ध्यान में रखते हुए दो या तीन चरणों में होंगे।