
Samajwadi Party protest in Vidhan Sabha (Photo: Network)
Samajwadi Party protest in Vidhan Sabha
Samajwadi Party in UP Assembly: समाजवादी पार्टी के विधायकों ने सोमवार को विधानसभा भवन के सामने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में विधायकों ने बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, खराब कानून व्यवस्था, और प्राथमिक स्कूलों को बंद करने जैसे मुद्दों पर सरकार का विरोध किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी विधायकों ने जमकर सरकार के विरोध में नारेबाजी करते रहे।
लाल टोपी और नारों के साथ विरोध
सभी विधायकों ने धरने में शामिल होने से पहले अपनी पहचान के रूप में लाल टोपी पहनी हुई थी। उनके हाथों में विभिन्न मुद्दों से जुड़े बैनर और पोस्टर थे। इस दौरान विधायकों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नेता प्रतिपक्ष विधानसभा माता प्रसाद पांडेय और विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव के नेतृत्व में धरना दिया गया। इस दौरान साथ में शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद रहे।
जनता से जुड़े मुद्दों पर फोकस
इस प्रदर्शन की रणनीति एक दिन पहले ही अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई विधानमंडल दल की बैठक में तय की गई थी। समाजवादी पार्टी के विधायकों ने अपने बैनरों के माध्यम से कई मुद्दों को उजागर किया। जिनमें मतदाता की आवाज दबाया, बीजेपी ने लोकतंत्र को बेबस बनाया। अस्पतालों में गरीब लाचार, भाजपा बस करती वादे बेकार। एसआईआर के नाम पर हो रहा खेल, इलेक्शन कमीशन हुआ फेल। अपराधी घूमे हर ओर, अत्याचार फैला हर ओर।
पीडीए पाठशाला जिंदाबाद गूंजा
इस धरना प्रदर्शन के दौरान विधायकों ने पीडीए पाठशाला जिंदाबाद और पीडीए विरोधी सरकार, नहीं चलेगी जैसे नारे लगाए। जो उनकी पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक’ (PDA) की राजनीति को दर्शाता नजर आया। इसके बाद सदन में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने गोरखपुर में साथ हुए दुर्व्यवहार की जांच की मांग की, तब नेता सदन योगी आदित्यनाथ ने बात को अनसुना कर दिया और असंवेदनशील रवैया अपनाया। तो विरोध में सपा के विधायकों ने सदन में जमकर नारेबाजी करने लगे। उसको विधानसभाध्यक्ष ने किसी तरह बंद करवाकर दोबारा सदन शुरू करवाया।