पहलवान विनेश फोगाट पर ओलंपिक का अंतरराष्ट्रीय ट्रिब्यूनल अपना फैसला अब रविवार 11 अगस्त को सुनाएगा। हालांकि उसे शनिवार को भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे यह फैसला सुनाना था लेकिन अब इसे रविवार शाम तक टाल दिया गया है। ट्रिब्यूनल CAS ने समय कहा है कि यह फैसला रविवार शाम 6:00 बजे तक सुनाया जाएगा। 11 अगस्त 2024 को इस ट्रिब्यूनल के एकमात्र मध्यस्थ (आर्बिटेटर) अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति में डॉ. एनाबेले बेनेट निर्णय लेंगी। यह केस विनेश फोगट बनाम यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के बीच है।
विनेश फोगाट पर अब फैसला कल रविवार शाम को आएगा
Previous Articleग्रामीण कामगार सेतु योजना Gramin Kamgar Setu: एक नया पहल
Janta Yojana
Janta Yojana is a Leading News Website Reporting All The Central Government & State Government New & Old Schemes.