
Eknath Shinde’s banners in Srinagar
Eknath shinde

गौरतलब यह है कि जून 2023 में मुख्यमंत्री रहते हुए शिंदे ने श्रीनगर में 15 राज्यों के शिवसेना प्रभारियों की बैठक बुलाई थी। यह महाराष्ट्र से बाहर शिवसेना की पहली इतनी बड़ी बैठक थी। नवंबर 2023 में शिंदे ने कुपवाड़ा (एलओसी क्षेत्र) में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण भी किया था। हाल ही में श्रीनगर एयरपोर्ट के पास स्थित एक होटल मे 700 सदस्यों के साथ एकनाथ शिंदे ने एक सभा का आयोजन किया था, जिसका नेतृत्व भी खुद शिंदे ने ही किया था। वहीं शिवसेना कश्मीर अध्यक्ष मोहम्मद शफी ने बताया कि शिंदे अगले महीने फिर कश्मीर का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि आदिल शाह के परिवार का मकान लगभग बनकर तैयार है। शिंदे इसे देखना चाहेंगे। आदिल शाह पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए थे।
100 से अधिक लगाए गए होर्डिंग्स
शिवसेना (शिंदे गुट) के उपाध्यक्ष उमर याक़ूब ने बताया कि इस महीने श्रीनगर में 100 से अधिक होर्डिंग्स लगाए गए हैं। कुछ सामान्य पार्टी प्रचार जबकि कुछ ‘देश के लिए रक्तदान’ कार्यक्रम को प्रमोट करने के लिए। इन पोस्टरों पर बाईं ओर बाल ठाकरे, जबकि दाईं ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह की। बीच में एकनाथ शिंदे की पूरी तस्वीर लगाई गई है। याक़ूब ने बताया कि सांगली जिले के 1,000 पहलवानों ने कश्मीर में सैनिकों के लिए रक्तदान किया। इसके बाद एयरपोर्ट रोड स्थित एक होटल में करीब 700 लोगों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता खुद शिंदे ने की। याक़ूब ने कहा कि हमने ज्यादा से ज्यादा होर्डिंग्स इसलिए लगाए ताकि लोग जान सकें कि हम कश्मीर में आए हैं।