
Budget Friendly Winter Travel Destination (Image Credit-Social Media)
Budget Friendly Winter Travel Destination
Budget Friendly Winter Travel Destination: अगर आप भी विंटर वेकेशन में कहीं घूमने की सोच रहे हैं और आपका बजट कम है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं भारत की कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहां पर आप कम बजट में घूम सकते हैं। आइये जानते हैं कि कौन-कौन सी हैं वो जगह जहां इस विंटर वेकेशन आप अपनी ट्रिप प्लान कर सकते हैं वो भी 10 हज़ार के अंदर और ये आपकी पॉकेट पर भी ज्यादा असर नहीं डालेगी।
कम बजट में प्लान करिए अपनी विंटर ट्रिप
भारत में कई ऐसी जगह हैं जहां पर आप बेहद कम बजट में अपनी विंटर ट्रिप को प्लान कर सकते हैं। साथ ही यह इस ठण्ड के मौसम में सबसे बेस्ट डेस्टिनेशन कही जाती है। इतना ही नहीं यह आपके लिए बेहद किफायती भी होने वाली है। तो आइये जानते हैं कि कौन-कौन सी ऐसी जगह है जहां पर इस बार आप कम बजट में अपनी विंटर ट्रिप को प्लान कर सकते हैं।
कसोल, हिमाचल प्रदेश
अगर आप सर्दियों में हिमाचल प्रदेश की वीडियो में अपनी वेकेशन प्लान कर रहे हैं तो कसोल आपके लिए एक बेस्ट जगह होने वाली है। यहां पर नेचर पहाड़ और सर्दी का सही कांबिनेशन है जो आपकी इस छुट्टी को और भी मजेदार बना देगा। इतना ही नहीं यहां पर पार्वती वैली, कैफ़े और छोटी ट्रैकिंग सभी कुछ मौजूद है। जो हिल स्टेशन की खासियत भी होती है यहां पर ट्रिप प्लान करने पर आपका 6 से 9 हज़ार रूपए का खर्च आएगा।
ऋषिकेश, उत्तराखंड
कम बजट में एक अनोखा एडवेंचर और बेहद खूबसूरत जगह है ऋषिकेश ज्यादातर कम बजट ट्रैवल्स की यह पहली पसंद भी है यहाँ ठहरने के लिए हॉस्टल और कम बजट में रूम्स भी मिल जायेंगें। वहीँ आपकी ट्रिप के दौरान आपको लोकल ट्रांसपोर्ट बेहद कम दाम में मिल जाएगा। जिसमें आपका 4 से 7 हज़ार रुपए का ही खर्च आएगा।
जयपुर, राजस्थान
अगर आप कुछ ऐतिहासिक देखने के शौकीन हैं तो आप जयपुर को एक्सप्लोर कर सकते हैं। ये शाही शहर आपके लिए एक बेस्ट विंटर वेकेशन की प्लानिंग हो सकती है। यहां पर आमेर का किला, हवा महल, चौखी ढाणी जैसी कई जगह है जिन्हें घूम कर आप अपनी वेकेशंस को और भी अच्छा बना सकते हैं। यहां पर खर्च 5 से 8 हज़ार रूपए के बीच में आएगा। जो आपकी ट्रिप को एक किफायती ट्रिप भी बना देगा।
वाराणसी, उत्तर प्रदेश
शिव की नगरी काशी एक आध्यात्मिक और संस्कृति का एक अच्छा मेल है। यहां पर आपको कई घाट, कशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा आरती और कई चीज देखने को मिलेगी। इस ट्रिप में आपका तीन से सात हज़ार रूपए का खर्च आएगा।
पुडुचेरी


