ICAI Admit Card May 2025 : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की मई 2025 में आयोजित होने वाली CA इंटरमीडिएट और CA फाइनल परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड आज जारी किए जाने की उम्मीद है। उम्मीदवार अपना हॉल टिकट ICAI की आधिकारिक वेबसाइट — eservices.icai.org से डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए अनिवार्य है और इसमें उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा की तारीख और समय, परीक्षा केंद्र का स्थान और परीक्षा दिवस से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी होती है।
डाक द्वारा नहीं मिलेगा एडमिट कार्ड
ICAI ने स्पष्ट किया है कि एडमिट कार्ड डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा। सभी उम्मीदवारों को इसे ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा और एक प्रिंटेड कॉपी के साथ एक मान्य फोटो पहचान पत्र भी परीक्षा केंद्र में ले जाना अनिवार्य होगा। बिना एडमिट कार्ड और पहचान पत्र के उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
- ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं — eservices.icai.org
- “Admit Card” लिंक पर क्लिक करें (CA Inter या CA Final May 2025 के लिए)
- अपना User ID और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें
- डिटेल्स को वेरिफाई करें और सबमिट करें
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट लें
एडमिट कार्ड में जानकारी जांचना जरूरी
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड पर मौजूद सभी जानकारियों की सावधानीपूर्वक जांच करें। अगर किसी प्रकार की गलती या गड़बड़ी पाई जाती है, तो वे तुरंत ICAI हेल्पलाइन से संपर्क करें या नजदीकी रीजनल ऑफिस जाकर सहायता प्राप्त करें।
ICAI ने कहा, उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड की एक प्रिंटेड कॉपी और वैध फोटो आईडी के साथ परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों को ICAI की वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करने की सलाह दी जाती है ताकि वे परीक्षा और एडमिट कार्ड से जुड़ी किसी भी अपडेट से अवगत रहें।
यह भी पढ़ें : क्या मुसलमान बन सकते हैं हिंदू बोर्ड का हिस्सा? वक्फ संशोधन बिल पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा सवाल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप