
Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कन्नौज में बीते महीने बिजली के झटके से मरने वाले बृजेश राठौर के परिवार से मुलाकात की। इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को 2 लाख रुपये का मुआवजा चेक भी सौंपा।
अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी मांग है कि जिसकी लापरवाही की वजह से बृजेश राठौर की जान गई उसपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, परिवार के ऊपर जो झूठे मुकदमे लगे हैं उन्हें भी वापस लिया जाये। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि सपा सरकार में कोई घटना हो जाए तो BJP वाले नौकरी मांगते थे लेकिन आज इनको कहां सांप सूंघ गया? क्या वजह है कि नौकरी नहीं दे पा रहे गरीब परिवार को?
अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान पर दी प्रतिक्रिया
वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर कहा, “वह हमारे दोस्त इसलिए हैं क्योंकि देश में BJP की सरकार है और मोदी PM हैं। अमेरिका स्वास्थ्य, शिक्षा और तकनीक में दुनिया में सबसे ऊपर दिखाई देता है। हम ऐसे देश से कभी संबंध खराब नहीं कर सकते हैं। जो पड़ोसी देश हमारी जमीन पर नजर रखता हो और जो पाकिस्तान की सहायता करता हो उससे सावधान रहना चाहिए। हम अमेरिका को नहीं छोड़ सकते हैं क्योंकि उनसे हमारा व्यापार बड़े पैमाने पर है।”
पुलिस से भयभीत है जनता
कन्नौज में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पता नहीं सरकार ने कैसी पुलिस बना दी है, जिस पुलिस से हमें लगाव होना चाहिए, उसी पुलिस से अब लोग काफी डर रहे हैं। वर्दी को देखकर अपनी जेब को पकड़ लेते हैं। उन्होंने कहा कि आम जनता में महंगाई को लेकर काफी नाराजगी है , क्या एंबुलेंस मिल रही? बिजली आ रही है? GST कम होने से गरीब को कोई लाभ नहीं मिल रहा, मुनाफाखोरी जब तक कम नहीं होगी तब तक गरीबों को कोई लाभ नहीं मिलेगा।