हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली और गायक रॉकी मित्तल पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली शिकायतकर्ता की जान पर ख़तरा है। पीड़िता ने जान से मारने की धमकी मिलने की शिकायत की है। पीड़िता की सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल हुई है जिसमें उन्होंने अपनी पीड़ा व्यक्त की है।
पीड़िता ने वीडियो में क्या-क्या कहा है और उन्होंने क्या आरोप लगाए हैं, यह जानने से पहले यह जान लें कि आख़िर यह मामला क्या है। दरअसल, यह मामला कुछ दिन पहले ही सामने आया है। दिल्ली की महिला ने हरियाणा बीजेपी के प्रमुख मोहन लाल बडोली और गायक रॉकी मित्तल उर्फ जय भगवान के खिलाफ गैंग रेप की एफ़आईआर हिमाचल में दर्ज कराई है। यह एफ़आईआर पिछले हफ़्ते मंगलवार को सामने आ पाई जबकि घटना महीनों पहले की है।
इस मामले में 13 दिसंबर को सोलन जिले के कसौली थाने में एफ़आईआर दर्ज की गई। कथित अपराध 3 जुलाई, 2023 को कसौली के मंकी पॉइंट रोड पर हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के रोस कॉमन होटल में किया गया था। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने नई दिल्ली निवासी महिला की शिकायत के बाद मोहन लाल बडोली और गायक रॉकी मित्तल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376डी यानी सामूहिक बलात्कार और 506 यानी आपराधिक धमकी के तहत केस दर्ज किया है।
पीड़िता ने कहा है कि वह हिमाचल में एक दोस्त के साथ पर्यटन पर गई थीं और वहीं पर उनके साथ दुष्कर्म की यह घटना हुई है। इस घटना को लेकर मोहन लाल बडोली ने द इंडियन एक्सप्रेस को दिए बयान में आरोपों का खंडन किया और दावा किया कि दिल्ली चुनावों को प्रभावित करने के लिए उनके नाम को घसीटा जा रहा है।
इसी बीच अब पीड़िता की वीडियो क्लिप सामने आई है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी जान को ख़तरा है। वीडियो में कथित तौर पर पीड़िता रोते-बिलखते हुए कह रही है, ‘मेरी जान को ख़तरा है। वे क्रूरता से भरे हुए थे। उन्होंने अपनी उम्र का भी ख्याल नहीं रखा।’ उन्होंने कहा, ‘डेढ़ साल से मैं यह नहीं बता सकती कि मैं किस दौर से गुजर रही हूँ। लोग मुझे झूठा कह रहे हैं। उन्होंने मेरी दोस्त को धमकाया और उसे झूठा बयान देने के लिए मजबूर किया। वह घटना वाले दिन कमरे में मौजूद थी। वे मुझे भी धमका रहे हैं। मैं जल्द ही सारे सबूतों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगी।’
पीड़िता ने कहा है कि वह दिल्ली की रहने वाली हैं और अपना दर्द सबके साथ साझा करना चाहती हैं।
उन्होंने कहा, ‘मैं आपको अपने साथ हुई एक घटना के बारे में बताना चाहती हूँ। इसके बारे में सोचकर ही मुझे मरने का मन करता है। लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकती। मेरे साथ जो हुआ, वह गलत था। 3 जुलाई 2023 की रात को कसौली में दो लोगों ने मेरे साथ मारपीट की। वे बहुत क्रूर थे। उन्होंने अपनी उम्र का भी ख्याल नहीं रखा।’ दिप्रिंट की रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता ने आगे कहा, ‘उन्होंने मेरे साथ जो किया, वह शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। मैं उनका नाम लेना चाहूँगी- मोहन लाल बडोली और रॉकी मित्तल, जिन्हें जय भगवान के नाम से भी जाना जाता है, जिनके नाम सोशल मीडिया पर वायरल हैं। केवल मैं ही जानती हूँ कि उन्होंने मेरे साथ कितना अन्याय किया। इसके बारे में बात करना भी मुश्किल है।’
उन्होंने कहा, ‘मैं उनकी राजनीतिक ताक़त और प्रभाव के कारण डर में जी रही हूँ। उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी है। लोग मेरे मामले की सत्यता पर सवाल उठा रहे हैं। मैं उन लोगों से पूछना चाहती हूँ जो मुझे झूठा कहते हैं: अगर कोई बड़ा आदमी आपकी बेटी के साथ ऐसा करता, तो क्या आप उसे दोषी ठहराते क्या आप उसके बारे में बुरा-भला कहते वे दोषी क्यों नहीं हो सकते मेरे साथ जो हुआ, वह ग़लत था।’
उन्होंने कहा, ‘मैं कुछ और बताना चाहती हूँ। इस मामले में दो गवाह थे: मेरा बॉस और मेरी दोस्त। मेरी दोस्त उसी कमरे में थी। उसका पता सिर्फ़ होटल के आईडी कार्ड पर और पुलिस के पास था। उन्होंने उसका पता ढूँढ़ लिया, उसे धमकाया और उसे झूठा बयान देने के लिए मजबूर किया। मैं उसका दर्द समझती हूँ। वे उसे डरा रहे हैं, जैसे वे मुझे धमका रहे हैं।’
पीड़िता ने वीडियो में कहा है, ‘मेरी दोस्त ने यह भी कहा कि हम कसौली छोड़ने के बाद से कभी नहीं मिले हैं। लेकिन उसे याद रखना चाहिए कि उन्होंने हमें पंचकूला बुलाया और वहाँ हमारे ख़िलाफ़ झूठी शिकायत दर्ज की, मुझे फँसाने की कोशिश की। मैं अपने साथी नागरिकों, महिला आयोग और भारत सरकार से अनुरोध करती हूँ कि वे सुनिश्चित करें कि मेरा पता उजागर न किया जाए। मेरी जान को ख़तरा है। अगर वे मेरी दोस्त का पता ढूँढ़ सकते हैं, तो वे मेरा भी पता ढूँढ़ सकते हैं।’
इस बीच, बडोली की पत्नी गीता कौशिक बडोली ने मीडिया से बात करते हुए अपने पति के ख़िलाफ़ आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया और मामले की सीबीआई जाँच की मांग की। दिप्रिंट से गीता ने कहा कि वह एक गृहिणी हैं और पिछले 40 वर्षों से अपने पति के साथ रह रही हैं तथा उन्हें बहुत अच्छी तरह से जानती हैं। उन्होंने कहा, ‘यह मेरे पति को राज्य भाजपा अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित होने से रोकने की एक सुनियोजित साज़िश है, जबकि वह निर्वाचित होने के लिए पूरी तरह तैयार थे।’ यह पूछे जाने पर कि जब हिमाचल प्रदेश पुलिस ने कसौली में एफआईआर दर्ज कर ली थी, तो वह मामले को सीबीआई को क्यों सौंपना चाहती थीं, कौशिक ने कहा कि सीबीआई ‘दूध का दूध, पानी का पानी’ करेगी। बडोली की पत्नी ने कहा, ‘यह उस महिला के हित में भी है जिसने एफआईआर दर्ज कराई है, क्योंकि सीबीआई पारदर्शी तरीके से काम करती है।’