BRO Recruitment 2024: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में है तो ये खबर आप के लिए ही है। जी हां बिल्कुल सही सुना आपने। जानकारी के लिए बता दें, कि बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने अलग-अलग पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। जो मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के अंतर्गत आता है। वहीं इन वैकेंसी के लिए आवेदन 10 अगस्त से शुरू हुए हैं और आवेदन करने की लास्ट डेट अभी साफ नहीं है। हालांकि अंतिम तारीख के बारे में जानकारी पाने के लिए समय-समय पर सीमा सड़क संगठन की वेबसाइट विजिट करते रहें।
जानें वैकेंसी डिटेल
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 466 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी। जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है:-
ड्रॉट्समैन – 16 पद
सुपरवाइजर – 2 पद
टर्नर – 10 पद
मैकेनिस्ट – 1 पद
ड्राइवर मैकेनिस्ट ट्रांसपोर्ट – 417 पद
ड्राइवर रोड रोलर – 2 पद
ऑपरेटर एक्सकेवेटिंग मशीनरी – 18 पद
कुल – 466 पद
कौन कर सकता है अप्लाई
वहीं इन पदों पर आवेदन करने के लिए 10वीं या 12वीं पास किए कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। जिनके पास संबंधित फील्ड में डिप्लोमा हो, वे आवेदन के पात्र हैं और एज लिमिट 18 से 27 साल है। इसी तरीके से सुपरवाइजर पद के लिए भी 10वीं पास अप्लाई कर सकते हैं जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हो। एज लिमिट फिर 18 से 27 साल है।
यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/benefits-of-karonda-and-karonda-for-health-news-hindi/
जानिए सेलेक्शन कैसे होगा
इन पदों पर सेलेक्शन के कई राउंड की परीक्षा पास करने के बाद होगा। और सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी उसके बाद पीएसटी/पीईटी टेस्ट होगा। फिर पद के हिसाब से ट्रेड टेस्ट या स्किल टेस्ट भी लिया जा सकता है। और अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन लिया जाएगा। एक चरण पास करने वाला कैंडिडेट ही अगले चरण में जाएगा और सभी चरण पास करने के बाद ही सेलेक्शन फाइनल होगा।
इस वेबसाइट से भर फॉर्म
वहीं आप बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन के इन पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। इसके लिए कैंडिडेट्स को सीमा सड़क संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता है bro.gov.in. यहां से आप आवेदन कर सकते हैं। इन भर्तियों का डिटेल जान सकते हैं और आगे के अपडेट के बारे में भी पता कर सकते हैं। और इन वैकेंसी के लिए केवल पुरुष कैंडिडेट्स ही अप्लाई कर सकते हैं।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप