अगस्त महीने का तीसरा सप्ताह आपकी राशि के लिए क्या सौगात लेकर आने वाला है? क्या इस सप्ताह आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी और आप एक खुशहाल जीवन जीने में सफल होंगे या इस सप्ताह में आपके जीवन में परेशानियां दस्तक देने वाली हैं? आपके इन्हीं सभी सवालों का जवाब आपको मिलेगा एस्ट्रोसेज के इस साप्ताहिक राशिफल ब्लॉग में।
सिर्फ इतना ही नहीं वैदिक ज्योतिष पर आधारित इस खास ब्लॉग में हम आपको इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत त्योहार, ग्रहण, गोचर, बैंक अवकाश, विवाह मुहूर्त, आदि की जानकारी भी प्रदान करेंगे। तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं हमारा यह खास साप्ताहिक राशिफल ब्लॉग और जान लेते हैं इस हफ्ते में क्या कुछ रहेगा खास।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी
19 से 25 अगस्त 2024- हिंदू पंचांग और व्रत त्यौहार
19 अगस्त 2024 सोमवार
तिथि पूर्णिमा
पक्ष शुक्ल
अभिजीत मुहूर्त 11:58:16 से 12:50:30 तक
दिशाशूल पूर्व
व्रत त्यौहार: पांचवा सावन सोमवार व्रत, रक्षाबंधन, गायत्री जयंती, ऋग्वेद, उपक्रम यजुर्वेद, उपक्रम निराली पूर्णिमा, हयग्रीव जयंती, संस्कृत दिवस, श्रावण पूर्णिमा व्रत
20 अगस्त 2024 मंगलवार
तिथि प्रतिपदा
पक्ष कृष्ण
अभिजीत मुहूर्त 11:58:04 से 12:50:12 तक
दिशाशूल उत्तर
व्रत त्यौहार: गायत्री जपम, भाद्रपद माह प्रारंभ, ईष्टि
21 अगस्त 2024 बुधवार
तिथि द्वितीया
पक्ष कृष्ण
अभिजीत मुहूर्त कोई नहीं
दिशाशूल उत्तर
व्रत त्यौहार: इस सप्ताह में कोई भी व्रत त्यौहार नहीं किए जाएंगे।
22 अगस्त 2024 गुरुवार
तिथि तृतीया
पक्ष कृष्ण
अभिजीत मुहूर्त 11:57:41 से 12:49:36 तक
दिशाशूल दक्षिण
व्रत त्यौहार: कजरी तीज, बहुला चतुर्थी, हेरम्ब संकष्टी चतुर्थी
23 अगस्त 2024 शुक्रवार
तिथि चतुर्थी
पक्ष कृष्ण
अभिजीत मुहूर्त 11:57:28 से 12:49:17 तक
दिशाशूल पश्चिम
व्रत त्यौहार: इस सप्ताह में कोई भी व्रत त्यौहार नहीं किए जाएंगे।
24 अगस्त 2024 शनिवार
तिथि पंचमी – 07:54:11 तक, षष्ठी – 29:32:54 तक
पक्ष कृष्ण
अभिजीत मुहूर्त 11:57:14 से 12:48:58 तक
दिशाशूल पूर्व
व्रत-त्यौहार: नाग पंचमी, बलराम जयंती
25 अगस्त 2024 रविवार
तिथि सप्तमी – 27:41:24 तक
पक्ष कृष्ण
अभिजीत मुहूर्त 11:57:01 से 12:48:38 तक
दिशाशूल पश्चिम
व्रत त्यौहार: भानु सप्तमी, शीतला सातम, मासिक कार्तिगाई
19 से 25 अगस्त 2024- ग्रहण- गोचर
ग्रहों की चाल और स्थिति मनुष्य के जीवन को निश्चित रूप से प्रभावित करती है। ऐसे में किसी भी महत्वपूर्ण भविष्यवाणी को करने से पहले ग्रहों की चाल और स्थिति का विशेष आकलन किया जाता है इसलिए हम अपने राशिफल ब्लॉग में आपको ग्रहण गोचर की भी जानकारी देते हैं ताकि आपको दिया जाने वाला राशिफल आपको और स्पष्ट रूप से समझ आ सके।
बात करें 19 से 25 अगस्त के बीच होने वाले ग्रहण और गोचर की तो इस सप्ताह में दो महत्वपूर्ण ग्रहों का परिवर्तन होने वाला है। पहले होगा 22 अगस्त को जब 6:47 पर बुध कर्क राशि में वक्री गति में गोचर कर जाएंगे। दूसरा गोचर होना है शुक्र का कन्या राशि में जब 0:59 बजे इस सप्ताह का दूसरा गोचर 25 अगस्त को हो जाएगा।
निश्चित तौर से इन दोनों ही ग्रहों का गोचर हमारे आपके जीवन पर सकारात्मक नकारात्मक प्रभाव अवश्य डालेगा। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपकी राशि पर इन दोनों ग्रहों का गोचर क्या प्रभाव डालेगा तो आप अभी विद्वान ज्योतिषियों से फोन या फिर चैट के माध्यम से जोड़कर इस बात का जवाब जान सकते हैं।
वहीं ग्रहण की बात करें तो इस सप्ताह में कोई भी ग्रहण नहीं होगा।
19 से 25 अगस्त 2024- बैंक आकाश
इस सप्ताह में दो बैंक अवकाश पड़ने वाले हैं। 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार है। यह अवकाश भारत में कई जगहों पर बैंक अवकाश के रूप में मनाया जाएगा। इसके अलावा 19 अगस्त को ही झूलन पूर्णिमा है जिसका बैंक अवकाश उड़ीसा में रहता है।
19 से 25 अगस्त 2024- विवाह मुहूर्त
आज के मॉडर्न समय में भी बहुत से लोग विवाह जैसे शुभ और मांगलिक कार्य को करने से पहले शुभ मुहूर्त की गणना करवाना ज्यादा उचित समझते हैं। इसकी वजह साफ है कि लोगों को यह मानते हैं की शुभ मुहूर्त में यदि कोई मांगलिक कार्य कराया जाए तो उससे उसकी सफलता की उम्मीद बढ़ जाती है।
हालांकि बात करें अगस्त के इस सप्ताह में होने वाले विवाह मुहूर्त की तो अगस्त के पूरे महीने में कोई भी विवाह मुहूर्त नहीं है। ऐसे में अगर आप अपना विवाह या फिर अपने घर में किसी का विवाह करना चाहते हैं तो अभी आपको रुकने की सलाह दी जा रही है।
19 से 25 अगस्त 2024- जन्मदिन की जानकारी
अपने राशिफल के इस आखिरी सेगमेंट में हम जानते हैं इस सप्ताह में मनाए जाने वाले जन्मदिन की जानकारी। अब बात करें 19 से 25 अगस्त के बीच किन सितारों का जन्मदिन मनाया जाने वाला है तो,
19 अगस्त नंदना सेन
20 अगस्त रणदीप हुडा, अमृता राओ
21 अगस्त भूमिका चावला
22 अगस्त दीप्ति नवल, पवित्रा पुनिया
23 अगस्त वाणी कपूर, गौहर खान
24 अगस्त विनीत कुमार सिंह
25 अगस्त एजाज खान, विजेता पंडित
यदि आप अपने फेवरेट सितारे की कुंडली देखकर उनके भविष्य के बारे में कुछ भी जानना चाहते हैं तो आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं।
एस्ट्रोसेज की तरफ से इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें
साप्ताहिक राशिफल 19 से 25 अगस्त 2024- एक नज़र
अब जानते हैं सभी बारह राशियों के जातकों के लिए यह सप्ताह क्या कुछ लेकर आने वाला है:
यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर
मेष साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य राशिफल को देखें तो, आपका स्वास्थ्य बेहतरीन रहेगा। जिसके चलते आप जीवन के ….. (विस्तार से पढ़ें)
मेष प्रेम राशिफल
इस सप्ताह अपने प्रेमी प्रेमिका को रिझाने के लिए आप कई स्वांग रच सकते हैं। आपका दे यही ….(विस्तार से पढ़ें)
वृषभ साप्ताहिक राशिफल
यदि आप किसी बड़ी बीमारी से पीड़ित थे तो, इस सप्ताह डॉक्टर की मेहनत और आपके घरवालों की सही ….(विस्तार से पढ़ें)
वृषभ प्रेम राशिफल
ये सप्ताह आपके प्रेम जीवन के लिए, बहुत ही अच्छा रहने वाले हैं। इस समय में आपको अपने….(विस्तार से पढ़ें)
मिथुन साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह की शुरुआत आपके लिए ऊर्जा से भरी नहीं होने वाली, और आप छोटी-छोटी बातों पर झुंझलाते भी ….(विस्तार से पढ़ें)
मिथुन प्रेम राशिफल
प्रेमी जातकों को इस पूरे सप्ताह प्रियतम से किसी भी बात को लेकर, झूठ बोलने से बचना होगा। ….(विस्तार से पढ़ें)
कर्क साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह जितना संभव हो, अपने कामकाज से समय निकालते हुए, खुद को थोड़ा आराम दें। क्योंकि आप पूर्व …. (विस्तार से पढ़ें)
कर्क प्रेम राशिफल
प्रेम संबंधों के लिहाज़ से देखा जाए तो, इस सप्ताह आप एक अच्छे प्रेमी बनने में पूरी तरह सफल ….(विस्तार से पढ़ें)
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।
सिंह साप्ताहिक राशिफल
यदि आप कॉफ़ी या चाय के शौकीन है तो, दिन में एक कप से ज्यादा इनका सेवन आपके लिए इस सप्ताह ….(विस्तार से पढ़ें)
सिंह प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आपका प्रेमी आपके समक्ष विवाह को लेकर, कोई गंभीर बात कर सकता है। जिससे ……(विस्तार से पढ़ें)
कन्या साप्ताहिक राशिफल
स्वास्थ्य की दृष्टि से, ये सप्ताह आपकी सेहत के लिए सामान्य से थोड़ा बेहतर ही रहने वाला है। खासतौर से हफ्ते ….(विस्तार से पढ़ें)
कन्या प्रेम राशिफल
ये सप्ताह आपके प्रेम जीवन के लिए सबसे बेहतर सप्ताह साबित होगा। क्योंकि ये वही समय ….(विस्तार से पढ़ें)
तुला साप्ताहिक राशिफल
सामाजिक मेल-जोल से ज़्यादा, आपको इस हफ्ते अपनी सेहत को प्राथमिकता देने की आवश्यकता होगी। इसके…..(विस्तार से पढ़ें)
तुला प्रेम राशिफल
इस सप्ताह प्रेम में पड़े जातक अपने प्रेमी संग, खुलकर संवाद कायम करने में सफल होंगे। ….. (विस्तार से पढ़ें)
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
स्वास्थ्य राशिफल के अनुसार, ये सप्ताह भी स्वास्थ्य के नज़रिये से थोड़ा बेहतर ही रहने वाला है। हालांकि इस…..(विस्तार से पढ़ें)
वृश्चिक प्रेम राशिफल
इस सप्ताह भी आपका अपने दोस्तों पर ज़रूरत से ज्यादा समय और धन व्यर्थ करना, आपके …..(विस्तार से पढ़ें)
धनु साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपकी सेहत कुछ नगवारा गुजरेगी, इस कारण ज़्यादा यात्रा करना आपके स्वभाव में कुछ झुंझलाहट …..(विस्तार से पढ़ें)
धनु प्रेम राशिफल
आपकी राशि के प्रेमी लोगों के लिए, यह समय काफी अच्छा रहेगा और इससे आपके प्रेम जीवन…..(विस्तार से पढ़ें)
विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान
मकर साप्ताहिक राशिफल
भरे-पूरे और संतुष्ट जीवन के लिए, अपनी मानसिक दृढ़ता में वृद्धि कीजिए। इसके लिए आप अच्छी-अच्छी किताबे….(विस्तार से पढ़ें)
मकर प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आपको अपने आप पर काबू रखना होगा और आपके संगी के बीच किसी तीसरे को….(विस्तार से पढ़ें)
कुम्भ साप्ताहिक राशिफल
यदि आप नियमित रूप से रनिंग करते हैं तो, सख्त जगहों पर रनिंग करने की बजाय रेत या मिट्टी पर ही दौड़ते…. (विस्तार से पढ़ें)
कुम्भ प्रेम राशिफल
इस सप्ताह योग बन रहे हैं कि आपकी लव लाइफ बिल्कुल अनुकूल रहेगी और आप प्यार की….(विस्तार से पढ़ें)
मीन साप्ताहिक राशिफल
माता-पिता का खराब स्वास्थ्य, इस सप्ताह आपकी चिंताओं का मुख्य कारण बन सकता है। ऐसे में खुद को हर …..(विस्तार से पढ़ें)
मीन प्रेम राशिफल
यदि आप किसी के साथ लंबे अरसे से किसी प्रेम संबंधों में हैं तो, इस सप्ताह आप उनसे प्रेम…. (विस्तार से पढ़ें)
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
उत्तर: पाँचवाँ सावन सोमवार व्रत, कजरी तीज, नाग पंचमी
उत्तर: वैदिक ज्योतिष के आधार पर हमारे विद्वान ज्योतिषी ग्रहों-नक्षत्रों की चाल और स्थिति के अनुसार साप्ताहिक राशिफल की गणना करते हैं।
उत्तर: इस सप्ताह मेष राशि के जातकों को प्रेम जीवन में शुभ परिणाम प्राप्त होंगे।
उत्तर: इस सप्ताह कर्क राशि के जातकों को सावधानीपूर्वक चलने, अपने स्वास्थ्य का ध्यान देने और कठिन परिश्रम करने की सलाह दी जाती है।
The post 4 राशियों के लिए बेहद खास रहेगा ये सप्ताह- भाग्य, धन-दौलत मिलेगा सबकुछ! appeared first on AstroSage Blog.