Top Destination For New Year Trip: नए साल के स्वागत में अब बस कुछ ही दिन शेष बचे हैं, ऐसे में यदि आप एक विंटर डेस्टिनेशन ट्रिप (Winter Destination Trip) प्लान कर रहे हैं तो, ठंड में गुनगुनी धूप का आनंद उठाते हुए सर्दियों की छुट्टियों (Winter Vacation) का मजा लेने के साथ नए साल का जोरदार स्वागत भारत में स्थित इन खास जगहों पर जाकर आप कर सकते हैं। जो न सिर्फ आपकी यात्रा को रोचक बनाने में मददगार साबित होगी बल्कि एक खूबसूरत और यादगार ट्रिप साबित होगी।
आइए आपको दक्षिण भारत में स्थित कई ऐसी खूबसूरत जगहों (Top Beautiful Destination In South India) से वाकिफ करवाते हैं, जो प्रकृति की खूबसूरती से भरपूर होने के साथ ही कई एडवेंचरस एक्टिविटीज के लिए भी मशहूर हैं। जहां आप फैमिली और फ्रेंड्स के साथ इस ट्रिप को एंजॉय कर सकते हैं।
चेन्नई (Chennai)
अगर आप चेन्नई में हैं तो आपको मरीना बीच (Marina Beach) जरूर जाना चाहिए। चेन्नई के प्रसिद्ध स्थानों (Chennai’s Popular Tourist Places) में से एक, यह भारत का सबसे लंबा प्राकृतिक शहरी समुद्र तट है और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा समुद्र तट है, जो बंगाल की खाड़ी के साथ 13 किमी तक फैला है। नए साल के जश्न में डूबे यहां के माहौल में आप स्वादिष्ट स्थानीय भोजन खाने या समुद्र के किनारे इत्मीनान से सैर का आनंद लेते हैं। अरब सागर के तट पर स्थित चेन्नई मरीना बीच जैसी शानदार जगहों के लिए जाना जाता है। नए साल के मौके पर चेन्नई की नाइटलाइफ को भी एन्जॉय कर सकते हैं। यहां प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में कपालेश्वर मंदिर, दक्षिणी चेन्नई के मायलापुर में स्थित, भगवान शिव और देवी पार्वती को समर्पित एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है।
यहां पर अन्य उल्लेखनीय स्थलों में सरकारी संग्रहालय, विवेकानंद हाउस (आइस हाउस), वल्लुवर कोट्टम, अरिग्नार अन्ना प्राणी उद्यान और एमजीआर मेमोरियल शामिल हैं, जो चेन्नई के इतिहास, संस्कृति और स्थापत्य कला की समृद्ध विरासत के बखान करते हैं। इन जगहों पर घूमने के अलावा चेन्नई जैसे शहर में पर्यटकों के लिए आभूषण, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, हस्तशिल्प और कई अन्य रोमांचक चीजें उपलब्ध हैं। अगर आप पहली बार इस दिल को छू लेने वाले शहर में जा रहे हैं तो आपको चेन्नई में लोकप्रिय शॉपिंग जगहों के बारे में पता होना चाहिए जहाँ आप किफ़ायती दरों पर उत्पाद खरीद सकते हैं।
वर्कला (Varkala)
वर्कला दक्षिणी केरल का एकमात्र क्षेत्र है, जहाँ अरब सागर से सटे चट्टानें पाई जाती हैं। वर्कला बीच (Varkala Beach) को पापनासम बीच (Papanasam Beach) के नाम से भी जाना जाता है। यह वर्कला के मुख्य समुद्र तटों में से एक है और अपने धार्मिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है। पापनासम बीच के पास ही प्राचीन जनार्दन स्वामी मंदिर या वर्कला मंदिर है, जो संभवतः केरल के सबसे पुराने हिंदू मंदिरों (Oldest Hindu Temples of Kerala) में से एक है। वर्कला, केरल की एक ऐसी शानदार और खूबसूरत जगह है, जहां शांत और खूबसूरती के बीच न्यू ईयर सेलिब्रेट करने का अलग ही अनुभव हासिल किया जा सकता है। यहां का वातावरण पर्यटकों को यहां आने के लिए बाध्य करता है। वर्कला को केरल का टॉप रोमांटिक डेस्टिनेशन (Kerala’s Top Romantic Destination) भी माना जाता है।
इस क्षेत्र का मुख्य आकर्षण वर्कला बीच है, जो समुद्र तट के शौकीनों के साथ-साथ परिवारों को भी समान रूप से पसंद आता है। तट पर नरम सुनहरी रेत के समुद्र तट हैं जहाँ पर्यटक तैर सकते हैं या धूप सेंक सकते हैं जबकि उनके बच्चे पास में रेत के महल बनाते हैं। वर्कला बीच घूमने के लिए आधा दिन या अधिकतम एक दिन काफी है।
चिकमगलूर (Chikkamagaluru)
चिकमगलूर लगभग 3,400 फीट की ऊंचाई पर स्थित एक शानदार हिल स्टेशन (Best Hill Station) है। आपको झरने, हरी-भरी पहाड़ियाँ और वनस्पतियों और जीवों की समृद्ध विविधता देखने को मिलेगी। हिल स्टेशन की खूबसूरती बेहतरीन है और इसे कम ही खोजा गया है, जो इसे वीकेंड पर घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक बनाता है। यह मुख्य रूप से अपने कॉफी बागानों और सुखद जलवायु के लिए लोकप्रिय है। चिकमगलूर का एक और प्रसिद्ध आकर्षण इसकी बाबाबुदन गिरि पर्वतमाला है।
कर्नाटक में न्यू ईयर पार्टी (New Year Party In Karnataka) करने की बात होती है, तो यहां होटलों से लेकर कई खास जगहों पर नए साल के स्वागत में शानदार जश्न का आयोजन होता है। जहां देशी और विदेशी पर्यटकों की अच्छी खासी तादात मौजूद रहती है। ज़्यादातर लोग इस बात पर सहमत हैं कि सितंबर से फ़रवरी तक चिकमगलूर में मौसम खुशनुमा रहता है, इसलिए इस इलाके को देखने के लिए यह सबसे अच्छा समय है।
चिकमगलूर में और भी कई आकर्षण (Chikkamagaluru Popular Places) हैं। कुद्रेमुख, मुल्लायनगिरी, बाबा बुदन गिरी, भद्रा वन्यजीव अभयारण्य, केम्मनगुंडी, कॉफी संग्रहालय, बेलूर, जेड पॉइंट, हिरेकोले झील, बल्लालारायण दुर्गा और ऐसे कई पर्यटन स्थल मौजूद हैं।
अरकू वैली (Araku Valley)
इस जगह को अक्सर आंध्र का ऊटी (Ooty Of Andhra Pradesh) कहा जाता है। यह पूर्वी घाट में एक घाटी है, जहाँ विभिन्न जनजातियाँ निवास करती हैं, मुख्य रूप से अराकू जनजातियाँ। अरकू 18.3333° उत्तर और 82.8667° पूर्व की दिशा में स्थित है । इसका औसत 911 मीटर (2,989 फुट) है। यह विशाखापट्टनम से 114 किलोमीटर की दूरी पर और उड़ीसा राज्य की सीमा के अंत में स्थित है। अनंत गिरिडीह और सुंकारीमेट्टा वृद्ध वनक्षेत्र अरकू घाटी के आदर्श अंग हैं।
अराकू अपने कॉफी बागानों के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है, जो खूबसूरत बगीचों, नदियों, झरनों और घाटियों से घिरा हुआ है। यहां हरे-भरे जंगलों से ढका हुआ ये स्थान बेहद खूबसूरत है। अगर आप अपनी इस ट्रिप को सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो विशाखापत्तनम जिले में स्थित अरकू वैली आपको जाना चाहिए। अरकू वैली में आप प्रकृति की सुंदरता का आनंद उठाने के साथ यहां नए साल पर आयोजित होने वाली पार्टियों का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
अरकू वैली में आप कातिका वाटरफॉल, अनंतगिरी हिल्स, भीमुनिपटनम और ट्राइबल म्यूजियम, सुंकारीमेट्टा वृद्ध वनक्षेत्र अरकू घाटी के आदर्श अंग हैं। यहांएडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठाने के लिए कई शानदार मौके मिल सकते हैं। अराकू घाटी घूमने का सबसे अच्छा समय सितंबर, अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर, जनवरी और फरवरी (Araku Valley Ghumne Ka Sabse Achcha Samay) है। चूंकि यह पीक सीजन है, इसलिए इस दौरान थोड़ी भीड़ होने की उम्मीद है।