UPPSC PCS Prelims 2024 Answer Key Out : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने UPPSC PCS 2024 प्रीलिम्स परीक्षा की आंसर की (Answer Key) जारी कर दी है। उम्मीदवार अब इसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा, यदि किसी अभ्यर्थी को आंसर की पर कोई आपत्ति हो, तो वह 30 दिसंबर तक अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकता है।
UPPSC ने सभी उम्मीदवारों को सुझाव दिया है कि वे आंसर की कि जांच कर अपने प्रश्न पत्र से मिलान करें। यदि किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर संदेह है, तो उम्मीदवार इसे प्रमाणिक सबूत और मानक दस्तावेजों के साथ आयोग को सीलबंद लिफाफे में भेज सकते हैं।
आपत्ति दर्ज कराने के नियम
- जनरल स्टडीज पेपर 1 और पेपर 2 के लिए अलग-अलग अभ्यावेदन तैयार करें।
- दोनों को एक ही सीलबंद लिफाफे में सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स के साथ भेजें।
इस पते पर भेजें शिकायत
अभ्यर्थी अपने शिकायतों को इस पते पर भेज सकत हैं- परीक्षा नियंत्रक, उच्च गोपनीयता-5 अनुभाग, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज-211018। वहीं आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 है।
22 दिसंबर को आयोजित की गई PCS प्रीलिम्स की परीक्षा
बता दें कि PCS प्रीलिम्स 2024 का आयोजन 22 दिसंबर को राज्य के 75 जिलों में किया गया था। वहीं यह परीक्षा दो शिफ्टों में कराई गई थी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक थी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक थी। हालांकि, पहले यह परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को होनी थी, लेकिन बाद में इसे एक दिन में आयोजित किया गया।
आंसर की (Answer Key) ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड
अभ्यर्थी, आंसर की (Answer Key) राज्य लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रोविजनल आंसर की के लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर लॉग इन करने के लिए अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करना होगा। उसके बाद आंसर की PDF फाइल के रूप में प्रदर्शित होगी। जिसे डाउनलोड या प्रिंट किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : तालिबान ने दी पाकिस्तान को खुलेआम चुनौती, कहा- ‘बदला जरूर लेंगे!’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप