एस्ट्रोसेज का साप्ताहिक राशिफल का यह ब्लॉग आपको जनवरी 2025 के दूसरे सप्ताह यानी कि 13 जनवरी से लेकर 19 जनवरी, 2025 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेगा। इस ब्लॉग की सहायता से हम आपको बताएंगे कि जनवरी के इस सप्ताह में 12 राशियों के जातकों के जीवन के विभिन्न आयामों जैसे व्यापार, करियर, विवाह, प्रेम, स्वास्थ्य सहित रिलेशनशिप आदि का हाल कैसा रहने वाला है। इस हफ़्ते किन राशियों का भाग्य उदय होगा और किन राशियों को मुसीबतों से होना होगा दो-चार? इन सभी सवालों के सही एवं सटीक जवाब आपको हमारे इस ब्लॉग में मिलेंगे। साथ ही, इस दौरान किन उपायों को अपनाकर आप अशुभ ग्रहों के नकारात्मक प्रभावों को दूर कर सकते हैं? इस बारे में भी हम आपको अवगत करवाएंगे। बता दें कि यह ब्लॉग हमारे अनुभवी और विद्वान ज्योतिषियों द्वारा ग्रह एवं नक्षत्रों की गणना के आधार पर तैयार किया गया है।
यह भी पढ़ें: राशिफल 2025
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी
इसके अलावा, साप्ताहिक राशिफल के इस लेख में हम अपने पाठकों को 13 जनवरी से 19 जनवरी के बीच पड़ने वाले व्रत, त्योहारों, ग्रहण और गोचर आदि की सही तिथियां भी प्रदान करेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, इस हफ़्ते में जन्म वाले मशहूर सितारों के जन्मदिन के बारे में भी हम चर्चा करेंगे। इस दौरान कब-कब है शुभ एवं मांगलिक कार्यों के मुहूर्त? इससे भी हम आपको रूबरू करवाएंगे। तो आइए अब बिना देर किये आगे बढ़ते हैं और राशि अनुसार जानते हैं कि जनवरी 2025 का यह दूसरा सप्ताह आपके लिए कैसा रहेगा।
इस सप्ताह के ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू कैलेंडर की गणना
आगे बढ़ने से पहले हम नज़र डाल लेते हैं इस सप्ताह के पंचांग पर, जनवरी 2025 का दूसरा सप्ताह आर्द्रा नक्षत्र के अंतर्गत शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि अर्थात 13 जनवरी 2025 को शुरू होगा और इस सप्ताह का अंत हस्त नक्षत्र के तहत कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि यानी कि 19 जनवरी 2025 को होगा। हालंकि, यह सप्ताह बेहद ख़ास रहने वाला है क्योंकि 14 जनवरी 2025 को खरमास का अंत हो जाएगा और शुभ एवं मांगलिक कार्यों का पुनः आरंभ हो जाएगा। अब हम आगे बढ़ते हैं और आपको रूबरू करवाते हैं जनवरी के इस हफ्ते में पड़ने वाले व्रत एवं त्योहारों की सही तिथियों से।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार
साप्ताहिक राशिफल ब्लॉग के इस सेक्शन को ख़ास तौर पर उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो अपनी व्यस्त ज़िन्दगी की भागदौड़ की वजह से प्रमुख व्रत एवं त्योहार की तिथियों को याद नहीं रख पाते हैं और भूल जाते हैं। ऐसे में, आपको दोबारा ऐसी किसी भी परिस्थिति का सामना न करना पड़ें इसलिए यहाँ हम आपको 13 जनवरी से लेकर 19 जनवरी 2025 के दौरान पड़ने वाले व्रत-पर्वों की तिथियां की सूची प्रदान कर रहे हैं। तो चलिए नज़र डालते हैं इस सप्ताह के प्रमुख व्रत-त्योहारों पर।
पौष पूर्णिमा व्रत (13 जनवरी 2025, सोमवार): पौष मास के शुक्ल पक्ष में आने वाली पूर्णिमा को पौष पूर्णिमा कहते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो भक्त पौष पूर्णिमा के दिन सच्चे मन और श्रद्धापूर्वक व्रत रखता है। साथ ही, चंद्र देव और देवी लक्ष्मी की पूजा करता है, उसे धन-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है।
लोहड़ी (13 जनवरी 2025, सोमवार): नए साल के पहले महीने जनवरी में आना वाला मुख्य पर्व होता है लोहड़ी। इस त्योहार को पूरे देश में बेहद जोश एवं उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह सिख और पंजाबी समुदाय के लोगों का प्रमुख पर्व है जिसकी विशेष रौनक पंजाब में देखने को मिलती है।
पोंगल (14 जनवरी 2025, मंगलवार): पोंगल तमिलनाडु का सबसे प्रमुख पर्व है जो कि लगातार चार दिनों तक मनाया जाता है। तमिलनाडु में नववर्ष का आरंभ पोंगल से माना जाता है और इस दिन देवराज इंद्र की पूजा की जाती है।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
उत्तरायण (14 जनवरी 2025, मंगलवार): हिंदू धर्म में सूर्य देव एकमात्र ऐसे देवता हैं जो अपने भक्तों को साक्षात दर्शन देते हैं। हालांकि, जब सूर्य देव मकर राशि से मिथुन राशि में गोचर करते हैं, तो इस अवधि को उत्तरायण कहा जाता है और इन्हें देवी-देवताओं का माह माना गया है।
मकर संक्रांति (14 जनवरी 2025, मंगलवार): सूर्य महाराज जब धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते हैं, तो इसे मकर संक्रांति कहा जाता है। इस पर्व का धार्मिक दृष्टि से विशेष महत्व है क्योंकि इस दिन से मौसम में बदलाव आने शुरू हो जाते हैं। साथ ही, खरमास का अंत होता है और शुभ कार्यों का पुनः आरंभ होता है।
संकष्टी चतुर्थी (17 जनवरी 2025 शुक्रवार): संकष्टी चतुर्थी का व्रत प्रथम पूज्य भगवान गणेश को समर्पित होता है और इस दिन गणेश जी की कृपा प्राप्ति के लिए भक्तजन व्रत करते हैं। कहते हैं कि संकष्टी चतुर्थी के व्रत से भगवान गणेश अपने भक्तों के कष्टों को दूर करते हैं।
हम आशा करते हैं कि यह व्रत-त्योहार आपके जीवन में खुशियाँ और आशा की नई किरण लेकर आयेंगे।
इस सप्ताह में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नौ ग्रहों में से हर ग्रह एक निश्चित समय के बाद अपनी राशि, चाल या स्थिति में परिवर्तन करता है। ऐसे में, जब भी कोई ग्रह अपनी दशा या राशि में बदलाव करता है, तो इसका असर सभी 12 राशियों समेत विश्व पर पड़ता है। इस सप्ताह की बात करें तो, जनवरी के दूसरे सप्ताह 13 से 19 जनवरी 2025 में केवल 1 ग्रह का गोचर होगा जबकि 1 ग्रह अपनी स्थिति में परिवर्तन करेगा।
सूर्य का मकर राशि में गोचर (14 जनवरी 2025): ग्रहों के राजा कहे जाने वाले सूर्य देव 14 जनवरी 2025 की सुबह 08 बजकर 41 मिनट पर अपने पुत्र शनि ग्रह की राशि मकर में प्रवेश कर जाएंगे।
बुध धनु राशि में अस्त (18 जनवरी 2025): बुध महाराज को बुद्धि, वाणी और संचार के कारक ग्रह कहा जाता है और अब यह 18 जनवरी 2025 की सुबह 06 बजकर 14 मिनट पर धनु राशि में अस्त होने जा रहे हैं।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
इस सप्ताह में जन्मे मशहूर सितारे
13 जनवरी 2025: पीयूष मिश्रा, माइकल पेना, कन्हैया कुमार
14 जनवरी 2025: फेय ड्यूनवे, जूलियन बॉण्ड, हिलेरी रयान
15 जनवरी 2025: विक्रम प्रभु, मंजोत कालरा, मैरी पिएर्स
16 जनवरी 2025: जगदीशा सुचित, डेबी एलेन, खुशबू ग्रेवाल
17 जनवरी 2025: सजल अली, नकुल मेहता, कैल्विन हैरिस
18 जनवरी 2025: विनोद कांबली, जय मेहता, ब्रैडी एंडरसन
19 जनवरी 2025: मानसी साल्वी, लॉयड रॉबर्टसन, मिशेल स्टेनली
एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं।
साप्ताहिक राशिफल 13 जनवरी से 19 जनवरी, 2025
यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर
मेष साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपके पास भरपूर मात्रा में प्रचुर ऊर्जा होगी, लेकिन काम का….. (विस्तार से पढ़ें)
मेष प्रेम राशिफल
प्रेम का आह्लाद महसूस करने के लिए, इस सप्ताह आप किसी नए व्यक्ति से….(विस्तार से पढ़ें)
वृषभ साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आप शारीरिक और मानसिक रूप से, बेहतर महसूस करेंगे। बावजूद इसके आने वाले….(विस्तार से पढ़ें)
वृषभ प्रेम राशिफल
प्रेम राशिफल के अनुसार आप अपनी प्यारी और मीठी बातों में अपने प्रियतम को लुभाने….(विस्तार से पढ़ें)
मिथुन साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपके लिए काम और आराम के बीच में, सही संतुलन स्थापित करना बेहद….(विस्तार से पढ़ें)
मिथुन प्रेम राशिफल
यदि आप अभी तक सिंगल थे तो, आपको इस सप्ताह प्रेम जीवन की नई शुरुआत करने….(विस्तार से पढ़ें)
कर्क साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आप अपने अच्छे स्वास्थ्य के कारण, उन लोगों को गलत साबित कर देंगे, जो सोचते…. (विस्तार से पढ़ें)
कर्क प्रेम राशिफल
इस हफ्ते आप अपने अतीत से जुड़े कई राज, अपने प्रियतम के साथ साझा करने का फैसला ले….(विस्तार से पढ़ें)
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।
सिंह साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आप अत्यधिक भावनात्मक दिखाई देंगे, जिसके कारण आपको अपनी भावनाओं….(विस्तार से पढ़ें)
सिंह प्रेम राशिफल
इस हफ्ते आपको अपने प्रेम जीवन में, सकारात्मक बदलाव देखने……(विस्तार से पढ़ें)
कन्या साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आप शारीरिक और मानसिक रूप से, बेहतर महसूस करेंगे। बावजूद इसके….(विस्तार से पढ़ें)
कन्या प्रेम राशिफल
यदि इस सप्ताह आप किसी मित्र को प्रपोज करने का सोच….(विस्तार से पढ़ें)
तुला साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य राशिफल को देखें तो, आपका स्वास्थ्य बेहतरीन रहेगा। जिसके चलते…..(विस्तार से पढ़ें)
तुला प्रेम राशिफल
इस पूरे ही सप्ताह प्रेमी जातकों के बीच, प्रेम और समर्पण का भाव बना….. (विस्तार से पढ़ें)
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
तनाव का सीधा असर तबियत को ख़राब कर सकता है, और ऐसा ही कुछ आप इस सप्ताह भी…..(विस्तार से पढ़ें)
वृश्चिक प्रेम राशिफल
इस सप्ताह आपका स्वभाव यूँ तो खुशमिजाज़ रहेगा, परंतु न चाहते हुए…..(विस्तार से पढ़ें)
धनु साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपको एक बेहतर ज़िंदगी जीने के लिए, अपनी सेहत और व्यक्तित्व में सुधार लाने…..(विस्तार से पढ़ें)
धनु प्रेम राशिफल
अपनी भावनाओं को यदि आप केवल खुद तक ही सीमित रखेंगे तो इससे…..(विस्तार से पढ़ें)
विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान
मकर साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह करियर को लेकर तनाव के चलते, आपको कुछ छोटी-मोटी बीमारी से दो-चार….(विस्तार से पढ़ें)
मकर प्रेम राशिफल
यह समय एक तरीके से आपको अपनी लव लाइफ में, भाग्य का साथ लेकर….(विस्तार से पढ़ें)
कुंभ साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आप अपनी व्यस्त दिनचर्या में से, कुछ सुकून भरे पल निकालते हुए, ख़ुद को पर्याप्त समय…. (विस्तार से पढ़ें)
कुंभ प्रेम राशिफल
प्यार में पड़े जातक इस दौरान, अपने साथी को खुश करने में….(विस्तार से पढ़ें)
मीन साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपकी सेहत में सुधार देखा जाएगा, जिसके कारण खेलों और…..(विस्तार से पढ़ें)
मीन प्रेम राशिफल
इस सप्ताह प्रेमी के साथ आपका मतभेद, आपके व्यक्तिगत संबंधों….(विस्तार से पढ़ें)
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
वर्ष 2025 में प्रदोष व्रत 11 जनवरी 2025 को किया जाएगा।
तर्क और वाणी के कारक बुध 18 जनवरी 2025 को धनु राशि में अस्त हो जाएंगे।
वर्ष 2025 में खरमास का अंत 14 जनवरी 2025 को होगा।
The post इस सप्ताह सूर्य गोचर के साथ शुरू हो जाएंगे मांगलिक कार्य, जानें पूरे हफ़्ते का लेखा-जोखा! appeared first on AstroSage Blog.