Odisha Police Recruitment : पुलिस विभाग में नौकरी पाने का बड़ा मौका है। ओडिशा सरकार ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की बात करें तो 20 जनवरी 2025 से शुरू हो गए हैं। आवेदन की लास्ट डेट की बात करें तो 20 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दें कि राज्य में सब इंस्पेक्टर के पद की बात करें तो कुल 609 पदों पर भर्ती होगी। इसमें सब इंस्पेक्टर के पद की बात करें तो आर्म्ड के 253 पद भरे जाने हैं। स्टेशन अफसर फायर सर्विस के पदों की बात करते हैं, 47 पद भरे जाने हैं और असिस्टेंट जेलर के 24 पदों पर भरे जाएंगे।
पूरी आवेदन प्रक्रिया
जानकारी के लिए बता दें कि अभ्यर्थी, जो लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे। वह शारीरिक मानक और दक्षता परीक्षण के लिए पात्र माने जाएंगे। आवेदन के लिंक की बात करें तो ओडिशा पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट odishapolice.gov.in पर एक्टिव हो गया है। आवेदन प्रक्रिया की बात करें तो आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही कर सकते हैं।
उम्मीवार odishapolice.gov.in पर जाकर आवेदन करें। इस भर्ती के लिए शुल्क नहीं मांगा गया है। आपको बता दें कि इस भर्ती में आवेदन करने के लिए मान्यता की बात करें तो विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए। स्टेशन ऑफिसर फायर सर्विस पद के लिए अभ्यर्थी साइंस या इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हो।
यह भी पढ़ें : मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर अमित शाह ने दी बधाई, जानें कब मिला था पूर्ण राज्य का दर्जा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप