![](https://static.newstrack.com/h-upload/2025/01/30/1840706-yourparagraphtext-2025-01-30t112533434.webp)
Arvind Kejriwal ((Photo: Social Media)
Arvind Kejriwal on Exit Poll: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल्स के नतीजों को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि कुछ एजेंसियां फर्जी सर्वे करके उनकी पार्टी के उम्मीदवारों को तोड़ने की कोशिश कर रही हैं। उनका कहना है कि कुछ सर्वे एजेंसियां दावा कर रही हैं कि गाली गलौज पार्टी को 55 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं, जबकि हकीकत कुछ और है।
केजरीवाल ने X पर पोस्ट करके कहा कि पिछले दो घंटे में उनके 16 उम्मीदवारों को फोन आए हैं, जिसमें उन्हें पार्टी छोड़ने और दूसरी पार्टी में शामिल होने का प्रस्ताव दिया गया है। फोन करने वालों ने यह भी वादा किया कि यदि वे “आप” छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल हो जाते हैं तो उन्हें मंत्री बनाया जाएगा और हर उम्मीदवार को 15-15 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।�
केजरीवाल ने सवाल उठाया कि अगर गाली गलौज पार्टी को 55 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं, तो उनके उम्मीदवारों को फोन करने की आवश्यकता क्यों पड़ी? उन्होंने इसे फर्जी सर्वे करार देते हुए यह स्पष्ट किया कि इन सर्वे का मकसद माहौल बनाकर कुछ उम्मीदवारों को तोड़ना था। केजरीवाल ने अपने समर्थकों से यह भी कहा कि ऐसी किसी साजिश का असर नहीं होगा और उनका एक भी उम्मीदवार नहीं टूटेगा। उन्होंने इस पूरी स्थिति को राजनीतिक दबाव और गाली गलौज पार्टी की नाकाम कोशिश के रूप में देखा।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बाद आ रहे एग्जिट पोल्स में बीजेपी की बड़ी जीत की संभावना जताई जा रही है, जबकि आम आदमी पार्टी को बड़े झटके का सामना करने की संभावना है। इन परिणामों को लेकर राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी तेज हो गई है।�