
CBI Raid at AAP Leader’s House (Image Credit-Social Media)
CBI Raid at AAP Leader’s House (Image Credit-Social Media)
CBI Raid at AAP Leader’s House: गुरुवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आम आदमी पार्टी के नेता और गुजरात के सह-प्रभारी दुर्गेश पाठक के घर पर छापेमारी की। सीबीआई ने विदेशी अंशदान विनिमय अधिनियम से जुड़े मामले में यह छापेमारी की है। वहीं इसके बाद से ही आम आदमी पार्टी के नेताओं का एक के बार एक बयान आ रहा है जिसमे वो भाजपा पर निशाना साधते नज़र आ रहे हैं।
AAP नेता दुर्गेश पाठक के घर CBI का छापा
आम आदमी पार्टी ने दुर्गेश पाठक के घर पर छापेमारी को लेकर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि पिछले गुजरात चुनाव की वजह से भाजपा की केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है और अब दुर्गेश पाठक को गुजरात की जिम्मेदारी मिली है तो आज सीबीआई ने उनके घर पर भी छापा मार दिया है।
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा की में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि,” आम आदमी पार्टी ने जैसे ही गुजरात चुनाव की तैयारी शुरू की गुजरात से प्रभारी दुर्गेश पाठक के घर सीबीआई छापा मरने पहुंच गई।”उन्होंने आम आदमी पार्टी की भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि,” गुजरात में आम आदमी पार्टी ही है जो भाजपा को चुनौती दे सकती है और यह रेड बीजेपी की बौखलाहट दिखा रही है। इतने सालों में भाजपा को समझ नहीं आया कि हम उनकी धमकियों से डरने वाले नहीं है।”
वहीं आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने भी इस पर बयान देते हुए कहा है कि,” गुजरात चुनाव 2027 की जिम्मेदारी मिलते ही दुर्गेश पाठक के घर पर सीबीआई की रेड.. यह कोई इत्तेफाक नहीं है यह बीजेपी की डर से निकली हुई साजिश है। बीजेपी जानती है कि गुजरात में अब सिर्फ आम आदमी पार्टी ही उन्हें चुनौती दे सकती है और इस सच्चाई ने उन्हें हिला दिया है। इस डर की गूँज सीबीआई की दस्तक में साफ सुनाई दे रही है।”
इसी क्रम में आप सांसद संजय सिंह ने कहा है कि,” भाजपा ने अपना गंदा खेल खेलना शुरू कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि,” सीबीआई गुजरात के सह प्रभारी के घर पहुंच गई है। मोदी सरकार ने आप को खत्म करने के लिए हथकंडा आजमाया है लेकिन फिर भी उन्हें चैन नहीं है। गुजरात में भाजपा की हालत खराब है जैसे ही दुर्गेश पाठक को गुजरात का सह- प्रभारी बनाया गया उन्हें धमकाने के लिए सीबीआई भेज दी गई।”
आपको बता दें कि सीबीआई ने गुरुवार को विदेशी अंशदान विनिमन अधिनियम से जुड़े इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक की आवास पर छापा मारा जिसके बाद से ही एक के बाद एक आप नेताओं के बयान आ रहे हैं।