
Barabanki News (Image From Social Media)
Barabanki News (Image From Social Media)
Barabanki News भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने यूपी की ब्यूरोक्रेसी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि प्रदेश में अब विधायकों की कोई अहमियत नहीं रह गई है। रविवार को एक पॉडकास्ट में उन्होंने कहा कि विधायकों की औकात जीरो हो गई है। काम निकलवाने के लिए डीएम के पैर छूने पड़ते हैं। उनकी मर्जी होगी तो काम होगा, नहीं तो नहीं होगा। इस पर ज्यादा बोलूंगा तो आग लग जाएगी। बृजभूषण सिंह का यह बयान भाजपा के भीतर प्रशासनिक संतुलन को लेकर गहराते असंतोष की ओर इशारा करता है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सारा पावर एक जगह सिमट गया है। अगर वह पावर अच्छा काम करेगा तो सबकी नैया पार हो जाएगी, वरना सब फेल हो जाएंगे।
इस तीखे बयान पर जब बाराबंकी पहुंचे पूर्व जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने बयान को दरकिनार करते हुए यूपी के विकास मॉडल की तारीफ की। डॉ. महेंद्र सिंह बाराबंकी में आयोजित “नमामि गंगे परियोजना की समीक्षा बैठक” में हिस्सा लेने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था और विकास की चर्चा आज पूरे देश में हो रही है। योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। लेकिन जब उनसे स्पष्ट पूछा गया कि क्या वाकई विधायक डीएम के पैर छूने को मजबूर हैं तो उन्होंने जवाब देने से किनारा करते हुए कहा कि मैं अपनी बात कह रहा हूं, जब बृजभूषण सिंह मिलेंगे तो उनसे यह सवाल कीजिएगा। पूर्व सांसद का यह बयान ऐसे समय आया है जब भाजपा संगठन और सरकार के भीतर जनप्रतिनिधियों की भूमिका को लेकर कई बार चर्चाएं उठ चुकी हैं। पार्टी नेतृत्व इस पर क्या रुख अपनाता है यह देखना दिलचस्प होगा।