
Moradabad News (Social Media image)
Moradabad News (Social Media image)
Moradabad News: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मुरादाबाद दौरे के दौरान कई महत्वपूर्ण राजनीतिक और धार्मिक मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि “राहुल गांधी की जेल यात्रा अब जल्द शुरू हो सकती है, अगर उनकी जमानत रद्द हो जाती है।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में समाप्त हो चुकी है, जिससे वह निराश और हताश होकर बयानबाजी कर रही है।
उन्होंने कहा कि हेमंत बिस्वा शर्मा पर राहुल गांधी के बयान से उनकी हताशा साफ झलकती है। इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश सरकार पर भी हमला करते हुए कहा कि यूपी के दंगों में समाजवादी पार्टी के लोग शामिल थे।
गीता पढ़ाने के निर्णय पर उन्होंने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का समर्थन किया और कहा कि गीता मानवता का ग्रंथ है, इसे पढ़ाना धार्मिक नहीं बल्कि नैतिक शिक्षा देना है। बाइबल और कुरान धर्म विशेष के ग्रंथ हैं, जबकि गीता सार्वभौमिक ग्रंथ है।
डिप्टी सीएम का यह दौरा पंचायत चुनावों से पहले बेहद अहम माना जा रहा है। इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज मुरादाबाद के अहम दौरे पर पहुंचे। मौर्या के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पहले से पूरी तरह से हाई अलर्ट मोड में था।
केशव प्रसाद ने कहा कि मुजफ्फरनगर से लेकर वाराणसी तक के दंगों में मुलायम सरकार ओर अखिलेश के करिंदों का हाथ होता था। प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर केशव प्रसाद ने मुस्कुराते कहा जो भी होगा वो बीजेपी का सच्चा कार्यकर्ता ही होगा।