
Bihar News
Bihar News
Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के लाखों कर्मचारियों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। सरकारी स्कूलों में काम कर रहे मिड डे मील रसोइया, रात्रि प्रहरी और शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के वेतन में दोगुना बढ़ोतरी की गई है। नीतीश कुमार ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के जरिए इस फैसले की जानकारी दी और बताया कि शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने में इन सभी कर्मियों की अहम भूमिका रही है।
किन कर्मचारियों को कितना लाभ मिला?
इस बढ़ोतरी के तहत सरकार ने अलग-अलग पदों पर काम कर रहे लोगों के वेतन में बढ़ोतरी की है। मिड डे मील रसोइया अब तक 1650 रुपये मासिक मानदेय पा रहे थे, लेकिन अब से 3300 रुपये प्रति माह मिलेंगे।
रात्रि प्रहरी यानी नाइट गार्ड जो माध्यमिक और उच्च विद्यालयों में सुरक्षा के लिए तैनात रहते हैं। उनका मानदेय 5000 से बढ़ाकर 10000 रुपये कर दिया गया है।
शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक का मानदेय अब 8000 से बढ़ाकर 16000 रुपये प्रति माह कर दिया गया है। साथ ही, इनकी सालाना वेतन वृद्धि भी 200 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये कर दी गई है।
शिक्षा व्यवस्था में लगातार सुधार- नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने अपने पोस्ट में लिखा, “नवंबर 2005 में जब हमारी सरकार बनी, तभी से हम शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने में लगे हैं। उस समय शिक्षा का बजट सिर्फ 4366 करोड़ था, जो अब 77690 करोड़ रुपये हो गया है।” उन्होंने बताया कि इस दौरान बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति, नए स्कूल भवनों का निर्माण, और बुनियादी ढांचे के विकास से शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार हुआ है।
पहले भी दी जा चुकी है राहत
इससे पहले भी नीतीश सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं और ममता कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोतरी की थी। अब रसोइयों, प्रहरियों और खेल शिक्षकों के लिए यह कदम निश्चित ही राहत लेकर आया है। नीतीश सरकार का यह फैसला एक तरफ जहां कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाएगा, वहीं दूसरी ओर शिक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करेगा। इस फैसले से चुनाव से पहले जनता में सरकार की छवि बेहतर बनने की संभावना है।