
Tejashwi Yadav voter ID controversy (photo credit: social media)
Tejashwi Yadav voter ID controversy (photo credit: social media)
Tejashwi Yadav voter ID controversy: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव एक नई राजनीतिक मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया है और दो अलग-अलग वोटर आईडी नंबर को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है। यह मामला तब सामने आया जब तेजस्वी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि उनका नाम बिहार की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है।
तेजस्वी यादव ने 2 अगस्त 2024 को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, और इसके समर्थन में उन्होंने EPIC नंबर RAB2916120 साझा किया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि यह गंभीर लापरवाही है और इससे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन होता है। हालांकि, चुनाव आयोग ने इस दावे की जांच की और जांच में पाया कि तेजस्वी यादव का नाम मतदान केन्द्र संख्या 204 (बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भवन) की मतदाता सूची में क्रम संख्या 416 पर मौजूद है। इस सूची में दर्ज EPIC नंबर RAB0456228 है।
चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को नोटिस जारी करते हुए दोनों EPIC नंबरों के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी है। आयोग का कहना है कि EPIC नंबर RAB2916120 का कोई रिकॉर्ड नहीं मिल रहा है और इसकी जांच आवश्यक है। इससे यह सवाल उठता है कि क्या किसी व्यक्ति के पास दो वोटर आईडी हो सकते हैं और यदि हां, तो क्या यह नियमों का उल्लंघन है? चुनाव आयोग ने तेजस्वी से जल्द जवाब देने को कहा है ताकि मामले की सत्यता और संभावित अनियमितताओं की जांच पूरी की जा सके।
राजनीतिक हलकों में हलचल
इस पूरे घटनाक्रम के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। विरोधी दल इसे तेजस्वी की ओर से झूठ फैलाने की कोशिश बता रहे हैं, वहीं आरजेडी का कहना है कि यह मामला साजिश के तहत उछाला गया है। अब सभी की नजर इस बात पर टिकी है कि तेजस्वी यादव चुनाव आयोग को क्या जवाब देते हैं।