
Parliament Monsoon Session Updates
Parliament Monsoon Session Updates
Parliament Monsoon Session: संसद के मासून सत्र का आज 11वां दिन है। दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा में सुबह 11 बजे से कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने जोरदार हंगामा करना शुरू कर दिया। विपक्षियों ने बिहार में वोटर लिस्ट को लेकर चर्चा की मांग करते हुए हंगामा किया, जिसके बाद कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।
वहीं राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होते ही झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद सभापति हरिवंश नारायण सिंह ने राज्यसभा की कार्यवाही को अगले दिन सुबह 11 बजे तक के लिए सस्पेंड कर दिया। आज राज्यसभा में अमित शाह मणिपुर में राष्ट्रपति शासन को 13 अगस्त से 6 महीने और बढ़ाने का प्रस्ताव पेश करने वाले थे।


