
pm modi gst saving festival
pm modi gst saving festival
GST savings festival: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम को दिए राष्ट्र के नाम संबोधन में एक नए, आत्मनिर्भर और सशक्त भारत के निर्माण का रोडमैप पेश किया। इस संबोधन में आर्थिक सुधारों के साथ-साथ स्वदेशी अभियान और नागरिकों की भूमिका पर विशेष जोर दिया गया। उनका यह संबोधन स्वदेशी के प्रति जन-चेतना, नागरिकों की भूमिका और सामाजिक समर्पण की भावना पर एक बड़ा संदेश रहा। प्रधानमंत्री ने GST में नए सुधारों का फायदे गिनवाए। नए नेक्ट्स्ट जेनरेशन GST सुधारों को ‘GST बचत महोत्सव’ कहा गया। इसके तहत सोमवार से देश में दो टैक्स स्लैब लागू कर दी जाएंगी, जिससे वस्तुएं और सेवाएं सस्ती होंगी, गरीब और मिडिल क्लास को इससे बड़ी राहत मिलेगी। प्रधानमंत्री के इन वक्तव्यों पर बीजेपी सदस्य और बहुत से राजनेता उनका समर्थन कर रहे हैं। लेकिन इसी कड़ी में कुछ ऐसे भी हैं जो उनका विरोध करने में भी पीछे नहीं हट रहे हैं। भाजपा के सांसद तो GST बचत उत्सव की खुशी में पदयात्रा निकालने तक की बात कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने बताया कि पिछले एक साल में GST और आयकर में छूट के कारण देशवासियों को लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपये की बचत हुई, जिससे बाजार में उपभोक्ता विश्वास और मांग दोनों बढ़े हैं। प्रधानमंत्री ने गांधी के ‘नागरिक देवो भवः’ के मंत्र को दोहराते हुए कहा कि नागरिक देश के देवता हैं। पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र और राज्य मिलकर स्वदेशी सोच को अपनाएं तो भारत विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ेगा। उनका आत्मनिर्भर भारत प्रधानमंत्री की देश को लेकर इन धारणाओं का बीजेपी नेता खूब भर-भर के समर्थन कर रहे हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फड़नवीस ने भी पीएम का समर्थन करते हुए इसे एतिहासिक निर्णय करार दिया है।
देवेन्द्र फड़नवीस कर रहें समर्थन
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा का समर्थन करते हुए GST के दूसरे चरण के सुधारों को ऐतिहासिक करार दिया। इतना ही नहीं तारीफ़ों का पुल बांधते हुए फडणवीस ने इन सुधारों को भविष्य के लिए भी अहम बताया है। उनके अलावा भाजपा सांसद भी सरकार के इन ऐलानों से काफ़ी संतुष्ट हैं, इसका मुख्य कारण है कि उन्हें जमीनी स्तर पर महँगाई को लेकर जनता के ताने और शिकायतें भी कम ही सुनने को मिलेंगी। प्रधानमंत्री के सम्मान और GST बचत उत्सव के कल से शुरू होने की खुशी में कल भाजपा सांसद पदयात्रा भी निकालेंगे।
खड़गे ने किया विरोध
पार्टी नेताओं और महाराष्ट्र सीएम के समर्थन के सिवाय भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री का जमकर विरोध किया है। साथ ही खड़गे ने पीएम को काफ़ी खरी-खोटी भी सुनाई है। खड़गे ने पीएम का विरोध करते हुए कहा- जनता कभी नहीं भूलेगी “गब्बर सिंह टैक्स”, प्रधानमंत्री मोदी को इन परिवर्तनों की बढ़ाई करने के बजाय देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।