
Startup Conclave 2025, Gandhinagar (PHOTO: social media)
Startup Conclave 2025, Gandhinagar
Startup Conclave 2025, Gandhinagar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज 23 सितंबर 2025 यानी मंगलवार को गांधीनगर के महात्मा मंदिर में स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2025 का भव्य उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्य के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री ऋषिकेश पटेल भी उपस्थित रहे।
राज्य शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय स्टार्टअप कॉन्क्लेव में 1,000 से ज़्यादा स्टार्टअप्स, 5,000 नवप्रवर्तक, 100 उद्योग सलाहकार, 50 से ज़्यादा उद्यम निधि संगठन और अग्रणी नीति निर्माता एक ही मंच पर इकठ्ठा हुए।
20 राज्यों से 170 से ज़्यादा स्टार्टअप्स ने लिया हिस्सा
जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम में 20 राज्यों से 170 से अधिक स्टार्टअप्स ने भाग लिया। इनमें स्टार्टअप इंडिया, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, और रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवाचारों द्वारा चयनित स्टार्टअप्स भी शामिल थे।
हस्ताक्षर कराने की प्रक्रिया शुरू
कॉन्क्लेव के दौरान राज्य सरकार ने स्टार्टअप्स, निवेशकों और वित्तीय संस्थानों के बीच 50 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर कराने की प्रक्रिया शुरू की। इसके साथ ही चयनित उद्यमों को फंडिंग चेक और आशय पत्र भी वितरित किए गए, जिससे नवप्रवर्तकों और उद्यमियों को बड़े पैमाने पर आर्थिक और तकनीकी समर्थन मिलेगा। बता दे, यह सम्मेलन गुजरात में स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत बनाने और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।