
Amit Shah Bihar Visit (photo: social media)
Amit Shah Bihar Visit
Amit Shah Bihar Visit: इस वक़्त बिहार चुनाव के प्रचार चरम पर हैं। इस दौरान देश के गृह मंत्री अमित शाह आज 29 अक्टूबर 2025 यानी बुधवार को बिहार दौरे पर हैं। उन्होंने आज दरभंगा के अलीनगर में चुनावी रैली को संबोधित किया। भाजपा प्रत्याशी मैथिली ठाकुर के लिए भी वोट मांगने पहुंचे अमित शाह ने सभी मिथिलावासियों से लोकगायिका को वोट देने के लिए अपील किया। अपने सम्बोधन में गृह मंत्री ने कहा कि मिथिला की धरती से मैं स्वर कोकिला स्वर्गीय शारदा सिन्हा को प्रमाण कर अपना संबोधन शुरू करने जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न और स्वर कोकिला स्व. शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण देकर मिथिलावासियों को सम्मान देने का कार्य किया।
लालू प्रसाद दे डाली खुली चुनौती…
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सभी मिथिलावासियों को मैं दिल से धन्यवाद देता हूं कि पिछले चुनाव में आप सभी लोगों ने 10 में से 9 विधानसभा सीट NDA को दिया था। इस बार एक सीट भी हाथ से जाने नहीं देना है। 10 के 10 सीटों को NDA की झोली में ही डालना है। आपको मिथिला की बेटी को हर हाल में जिताना है। मैं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की पार्टी को साफ़ शब्दों में कहना चाहता हूं कि अलीनगर से मिथिला की बेटी मैथिली ठाकुर ही जीतेगी और पूरे विश्व में यहां का सम्मान बढ़ाएगी। गृह मंत्री शाह ने NDA सरकार की कई उपलब्धियों को भी गिनाया।
आगे खबर अपडेट की जा रही है…


