
India’s Top 6 Maggic Train Journey
India’s Top 6 Maggic Train Journey
India’s Top 6 Maggic Train Journey: जमाना काफी बदल चुका है, आज की जिंदगी काफी व्यस्त हो गई है, जी हां! इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर व्यक्ति एक छोटा सा ब्रेक लेकर अपनी लाइफ को एंज्वाय करना चाहता है, यहां तक कि कुछ नवजवानों का ट्रैवलिंग शौक बन गया है। यदि आप भी ट्रैवलिंग के शौकीन हैं और आपको ट्रेन से ट्रैवल करना पसंद है तो हम आपको यहां एक अहम जानकारी देने वाले हैं, जी हां! दरअसल हम आपको 6 ऐसे मैजिकल ट्रेन यात्रा के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आपको एक बार जरूर एक्सपीरियंस करना चाहिए।
भारत की टॉप 6 मैजिक ट्रेन जर्नी
भारत के टॉप 6 मैजिकल ट्रेन जर्नी की लिस्ट यहां देखें –
1. मुंबई से गोवा (कोंकण रेलवे)
कोंकण रेलवे मुंबई से गोवा के लिए एक खूबसूरत मार्ग है, जो महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक को जोड़ता है। इस मार्ग पर आप कई ट्रेन से जा सकते हैं, जैसे कोंकण कन्या एक्सप्रेस या मंडोवी एक्सप्रेस आदि। मुंबई से गोवा जाने की इस जर्नी में आपको एक से एक खूबसूरत और दिल को सुकून देने वाले नजारे देखने को मिलेगा, आप हर एक नजारे को अपने फोन में कैद करना चाहेंगे, इस मार्ग पर सिर्फ हरियाली देखने को मिलेगी, वहीं यदि बारिश के मौसम में यहां जाना हो, तो आपका दिल हरा भरा हो जाएगा।
2. जैसलमेर से जोधपुर ( डेजर्ट क्वीन ट्रेन)
राजस्थान के जोधपुर शहर और जैसलमेर की ट्रेन यात्रा भी इस लिस्ट में मौजूद है, यदि आपको जैसलमेर से जोधपुर की यात्रा करनी है तो डेजर्ट क्वीन ट्रेन की टिकट बुक करें। इस ट्रेन में आप डेजर्ट सफारी आनंद भी ले सकते हैं, हां! थोड़े पैसे जरूर खर्च होंगे, लेकिन आपको लाइफटाइम तक याद रखने वाला एक्सपीरियंस मिलेगा।
3. कालका से शिमला (हिमालयन क्वीन ट्रेन)
कालका से शिमला जाने के लिए यदि आपको जिंदगी भर के लिए यादगार एक्सपीरियंस चाहिए तो हिमालयन क्वीन ट्रेन में जरूर यात्रा करें। हिमालयन क्वीन कालका से करीब 11:55 बजे चलती है और शिमला लगभग 16:45 बजे पहुँचती है। कालका से शिमला के मार्ग पर बेहद खूबसूरत मंजर दिखाई देता है, जो दिलों को सुकून देता है।
4. मंडपम से रामेश्वरम (सेतु एक्सप्रेस ट्रेन)
मंडपम से रामेश्वरम तक जाने वाली सेतु एक्सप्रेस सबसे तेज़ ट्रेन है, जो 11 किलोमीटर की दूरी लगभग 60 मिनट से भी कम समय में तय करती है। इस ट्रेन रूट पर भी अद्भुत नजारा दिखाई देता है।
5. सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग (दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे)
सिलीगुड़ी से दार्जिलिंग तक दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे जो कि एक टॉय ट्रेन है, जो हर दिन चलती है। दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे ट्रेन आपको न्यू जलपाईगुड़ी (NJP) रेलवे स्टेशन से लेनी होगी, जो सिलीगुड़ी के पास है। यह लगभग 88 किलोमीटर की दूरी तय करती है और करीब 7.5 घंटे का समय लगता है। ट्रेन आम तौर पर सुबह 10 बजे चलती है और शाम 5:30 बजे दार्जिलिंग पहुंचती है, रास्ते बेहद शानदार हैं।
6. जम्मू से बारामूला (कश्मीर वेली रेलवे)
यदि अपने दोस्तों या फिर फैमिली के साथ आप वेकेशन की प्लानिंग कर रहें हैं तो जम्मू से बारामूला जरूर ट्रैवल करें, जम्मू से बारामूला तक पहुंचने में लगभग 2 घंटे 2 मिनट का समय लगता है, और रास्ते इतने खूबसूरत हैं कि आप देखते रह जाएंगे, यकीनन आपके दोस्तों या फिर फैमिली के साथ छुट्टियां लाइफटाइम के लिए यादगार बन जाएंगी।


