
Lucknow Woolen Sale (Image Credit-Social Media)
Lucknow Woolen Sale
Lucknow Woolen Sale: ठंड का मौसम शुरू हो चुका है और ऐसे में अगर आप भी अपने विंटर वियर की शॉपिंग करने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको लखनऊ में एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आपको वूलेंस की ढेरों वैरायटी मिल जाएगी और वो भी बेहद कम दाम में।
लखनऊ में यहाँ लग रही है वूलेन सेल
लखनऊ की सबमिट बिल्डिंग के सामने हिल्टन गार्डन नाम का एक होटल है जहां पर 7 8 और 9 दिसंबर को विंटर वेयर सेल लगने वाली है। जहां पर आपको वूलेन कपड़ों की ढेरों वैरायटी नजर आएगी। साथ ही साथ उनके दाम भी काफी कम होने वाले है और आपको यहाँ ब्रांडेड वियर काफी कम कीमत में मिल जाएंगे। इस विंटर स्टॉक क्लीयरेंस साले में आपको मेंस,वूमेन और बच्चों के लिए कई सारे वूलेंस के ऑप्शन मिल जाएंगे और उनकी कीमत जानकर आप दंग रह जाएंगे।
इतना ही नहीं यहां पर आपको कुर्ती, शूज, होम डेकोर का सामान और बेड शीट्स वगैरह भी बेहद कम दामों में मिल जाएगी। यहाँ पर 90% डिस्काउंट के साथ सेल लगेगी जिसमें आप भर भर के शॉपिंग कर सकते हैं। इसके अलावा हूडीज, जैकेट, स्वेटर, कैप, ग्लव्स और न जाने क्या क्या यहां पर मौजूद है। जो आप बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। ये सेल मात्र तीन दिन लगने वाली है तो आप भी इसका फायदा उठाइए और फौरन पहुंच जाइए सबमिट बिल्डिंग के सामने हिल्टन होटल में।
यहां आपको किड्स वियर में ₹100 से शुरूआत मिल जाएगी। जहां मार्केट में इनकी कीमत 2000 से शुरू होती है वही यहां पर आपको इनकी कीमत ₹200 से शुरू होती मिल जाएगी। इसके अलावा यहां पर आपको हैंडबैग, परफ्यूम,ज्वेलरी, टॉयज, होम फर्निशिंग, होम डेकोर जैसी कई चीज़ें मिल जाएगी। ये सेल सुबह 10:00 बजे से रात के 9:00 बजे तक चलने वाली है।
इसके अलावा आपको बता दें कि यहाँ पार्किंग और एंट्री बिल्कुल मुफ्त है तो जल्द से जल्द यहां पहुंच जाइए और अपने लिए विंटर वियर की शॉपिंग करिए।


