Demand of Students : स्कूल ऑफ एमिनेंस नंगल में आज हुई अभिभावक-अध्यापक मुलाकात में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शिरकत की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने स्कूल के विद्यार्थियों से भी मुलाकात की। मुलाकात के दौरान, प्लस 2 साइंस स्ट्रीम की छात्रा गुरनीत कौर ने बताया कि वह प्रतिदिन अपने गांव, जो 10 किलोमीटर दूर है, से पढ़ने आती है। पहले उसे आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब पंजाब सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में शुरू की गई बस सेवा से उसे काफी सुविधा हो रही है।
उन्होंने बताया कि पहले मैं एक निजी स्कूल में पढ़ती थी और मेरे माता-पिता की सरकारी स्कूलों के प्रति अच्छी राय नहीं थी, लेकिन अब जब मैंने यहां पढ़ाई शुरू की है, तो पता लगा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का स्तर बहुत अच्छा है।
इस मौके पर बोलते हुए प्लस 1 के छात्र इश्मदीप सिंह ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से अपील की कि वे राज्य के सभी स्कूलों को स्कूल ऑफ एमिनेंस बना दें ताकि निजी स्कूल बंद हो जाएं। उसने कहा कि मेरे माता-पिता को गर्व है कि मैं नंगल के स्कूल ऑफ एमिनेंस में पढ़ रहा हूं।
इस मौके पर मुख्यमंत्री से बातचीत के दौरान कल्पना चंदेल ने बताया कि वह चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती है, लेकिन उसके पिता मजदूरी करते हैं, जिससे उसे अपना सपना पूरा होना असंभव लग रहा था, परन्तु स्कूल ऑफ एमिनेंस में दाखिला मिलने के बाद अब उसे लगता है कि उसका चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का सपना जरूर पूरा होगा।
प्लस 1 की छात्रा दिलजोत कौर ने बताया कि मैं जिस स्कूल में पढ़ती थी, वहां किसी ने उसे स्कूल ऑफ एमिनेंस नंगल के बारे में बताया था कि यहां पढ़ाई का स्तर बहुत अच्छा है, जिसके बाद उसने ठान लिया था कि उसे यहीं दाखिला लेना है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें कड़ी मेहनत करने की अपील करते हुए कहा कि अगर हम पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे, तो हमारा राज्य बहुत जल्द प्रगति करेगा।
यह भी पढ़ें : गुणवत्ता युक्त शिक्षा के प्रति पंजाब सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है मेगा माता-पिता-शिक्षक बैठकें : हरभजन सिंह ETO
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप