Trains Ka Samay Badla (Image Credit-Social Media)
Trains Ka Samay Badla:� कामाख्या गोमती नगर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों स्टेशनों पर रुकने के समय में बदलाव् किया गया है। जिसकी वजह से ये अब ये जिन स्टेशनों पर पहले रुका करतीं थीं अब उसपर नहीं रुकेंगीं। आपको बता दे कि यात्रियों की सुविधा के लिए कामाख्या गोमती नगर एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, कामाख्या उदयपुर सिटी एक्सप्रेस, कटिहार-दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस समेत कई ऐसी ट्रेनें है जिनमें विभिन्न स्टेशनों पर दिए गए ठहराव के समय को अब बदल दिया गया है। आइये जानते हैं अब इनका नया समय क्या होगा।
कामाख्या गोमती नगर एक्सप्रेस के साथ अन्य ट्रेनों के स्टेशन पर रुकने का समय बदला
दरअसल पूर्वोत्तर रेलवे ने परिचालन और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कामाख्या गोमती नगर एक्सप्रेस सहित कुछ ट्रेनों के स्टेशनों के ठहरने का समय बदल दिया है। अब ये स्टेशन पर अलग-अलग समय पर रुकेंगीं। ऐसे में आइये जानते हैं कौन-कौन सी हैं ये ट्रेन और क्या होगा अब इनका नया समय। कामाख्या गोमती नगर एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, कामाख्या उदयपुर सिटी एक्सप्रेस और कटिहार-दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस समेत कई ऐसी ट्रेनें है जिनके विभिन्न स्टेशन पर दिए गए ठहराव समय को अब बदल दिया गया है। कामाख्या से प्रस्थान करने वाली 15077 कामाख्या गोमती नगर एक्सप्रेस परिवर्तित समय के अनुसार कटिहार स्टेशन 7:05 बजे पहुंच कर 7:15 पर प्रस्थान करेगी। वहीं शेष स्टेशनों पर इस गाड़ी का ठहराव समय पहले जैसा ही रहेगा।
वहीं इसके अलावा डिब्रूगढ़ से से चलने वाली 15903 डिब्रूगढ़ चंडीगढ़ एक्सप्रेस अब कटिहार स्टेशन पर सुबह 7:55 बजे पहुंच कर 8:05 बजे नवगछिया स्टेशन पर 8:15 बजे पहुंच कर 8:55 बजे खगड़िया 9:42 बजे पहुंच कर 9:44 बजे तक यहाँ पहुंचेगी। साथ ही बरौनी 10:35 बजे पहुंच कर 10:45 बजे वहां से प्रस्थान करेगी, शेष स्टेशनों पर गाड़ी का रुकने का समय पहले जैसा ही रहेगा। इसी तरह कामाख्या से 5 दिसंबर से प्रस्थान करने वाली 19616 कामाख्या उदयपुर सिटी एक्सप्रेस परिवर्तित समय अनुसार कटिहार स्टेशन पर 7:55 पर पहुंचकर 8:05 पर तक रहेगी वहीं नवगछिया स्टेशन पर यह ट्रेन 8:53 मिनट पर पहुंच कर 8: 55 बजे तक रहेगी। इसके अलावा खगड़िया स्टेशन पर ये ट्रेन 9:42 पर पहुंचेगी और 9:44 बजे तक रुकेगी। इसके साथ ही बेगूसराय पर 10:11 पर पहुंचकर 10:13 तक बरौनी में रहेगी। इसके बाद बरौनी में 10:35 से लेकर 10:45 तक रहेगी और इसके बाद ये वहां से प्रस्थान करेगी इसके अलावा के सभी स्टेशनों पर गाड़ी के रुकने का समय पहले जैसा ही रहेगा।
कटिहार से चलने वाली 15705 कटिहार दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस का समय भी बदल गया है कटिहार स्टेशन से अब ये 8:10 पर प्रस्थान करेगी वहीं नवगछिया स्टेशन से 8:53 बजे पहुंच कर 8: 55 बजे जल्दी खगड़िया पर ये 9:42 पर पहुंच कर 9:44 पर प्रस्थान कर देगी इसके अलावा सभी स्टेशनों पर पहले जैसे ही पहुंचेगी और वहां से प्रस्थान करेगी।�