Lucknow Best Veg Biryani Shops (Image Credit-Social Media)
Lucknow Best Veg Biryani Shops: आज हम आपको एक ऐसी जगह ले चल रहे हैं जहां पर आपको बेहद कम दाम में बिरयानी मिल जाएगी। इस वेज बिरियानी में आपको काफी सारे फ्लेवर मिल जाएगें। आइये जानते हैं लखनऊ में आखिर कहां स्थित है ये जगह और कैसी बिरयानी ये सभी को सर्व कर रहे हैं।
लखनऊ में यहाँ मिलेगी सबसे स्वादिष्ट और सस्ती बिरयानी
लखनऊ में स्थित इस जगह पर आपको इतनी स्वादिष्ट बिरयानी मिलेगी हैं कि जब आप यहां बार-बार आयेंगें। वहीँ आपको यहाँ हर समय भीड़ भी नज़र आएगी। लोग यहां पर लाइन में लगकर बिरयानी लेते हैं वही आइये जानते हैं कहां पर है यह जगह और आखिर कितने में देते हैं यह एक प्लेट वेज बिरयानी।
हम बात कर रहे हैं लखनऊ के अलीगंज में स्थित राजेश बिरयानी की जो कि आपको केंद्रीय विद्यालय के सामने मिल जाएगी। इनकी बिरयानी इतनी स्वादिष्ट होती है कि एक बार यहां आने वाले बार-बार यहां की बिरयानी खाने जरूर आते हैं। यहाँ की वेज बिरियानी आपको लखनऊ का अवधि अंदाज देगी साथ ही साथ यह मुग़ल फ्लावर्स भी आपको परोसता है ये सबकुछ आपको इस वेज बिरयानी में मिल जाएंगा।
आपको बता दे कि यहां की बिरयानी अगर आप स्पाइसी खाने की शौकीन है तो आपको काफी पसंद आएगी क्योंकि यहाँ की बिरयानी थोड़ी ज्यादा मसालेदार और स्पाइसेज से भरपूर होती है जिसकी वजह से इसका फ्लेवर भी कमाल का आता है।
यह आपको एक बिरयानी की प्लेट मात्र ₹20 में मिल जाएगी जिसमें आपको फ्लावर्स और स्पाइसेज का कमाल का मिक्सर मिलेगा।
जी हां यह बिरयानी इतनी अच्छी है कि आप यहां बार-बार आएंगे और यहां का स्वादिष्ट अंदाज आप अपने दोस्तों और परिवार जनों को भी बताएंगे क्योंकि यह बिरयानी इतनी टेस्टी है ही।�