आम आदमी पार्टी ने ‘सिसोदिया आ गए, केजरीवाल आएंगे’ नाम से चलाया कैंपेन: Photo- Social Media
AAP News: मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आ गए हैं लेकिन अभी तक सीएम केजरीवाल जेल में ही बंद हैं। केजरीवाल को बाहर लाने और उनको अपना समर्थन दिखाने के लिए आम आदमी पार्टी ने एक कैंपेन चलाया है। इस कैंपेन के अंदर आम आदमी पार्टी पूरी दिल्ली की सड़कों पर इस नारे के साथ होर्डिंग्स लगा रही है कि “सिसोदिया आ गए, केजरीवाल आएंगे”। आपको बता दें कि आबकारी मामले में केजरीवाल अभी भी तिहाड़ जेल में बंद हैं। ED ने अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को और न्यायिक हिरासत से CBI ने 26 जून को गिरफ्तार किया था।
केजरीवाल की फोटो का चल रहा विवाद
दिल्ली में केजरीवाल की फोटो न लगाने को लेकर काफी विवाद चल रहा है। दरअसल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आप की तरफ से कुछ सरकारी विज्ञापन छापे गए जिसमें केजरीवाल की तस्वीर नहीं लगी थी। जबकि मंत्री आतिशी ने पहले ही यह बता दिया था कि जितने भी पोस्टर लगाए जायेंगे उसमें केजरीवाल की तस्वीर भी लगाई जाएगी। अब मंत्री की तरफ से सभी अधिकारीयों को नोटिस भेजते हुए यह आदेश दिया गया है कि आप इस बात को बताए कि स्पष्ट निर्देश के बावजूद आपने पोस्टर में केजरीवाल की फोटो क्यों नहीं लगाई।
तीन दिन के अंदर मांगा जवाब
प्रभारी मंत्री की तरफ से दिए निर्देशों का उल्लंघन करने के सिलसिले को लेकर सभी अधिकारियों को तीन दिन का समय दिया गया है कि वे कारण बताओ नोटिस का जवाब देकर पूरी बात स्पष्ट करें। आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल अभी तक आबकारी घोटाले को लेकर तिहाड़ जेल में बंद हैं। इससे पहले मनीष सिसोदिया भी जेल में बंद थे लेकिन अब उनकी रिहाई हो चुकी है।