Action Against Pub in Pune: पुणे के एक पब में नए साल की पूर्व संध्या पर आयोजित पार्टी में आमंत्रित लोगों को कंडोम और ओआरएस भेजने के मामले में विवाद खड़ा हो गया है। पुलिस ने आमंत्रित लोगों के बयान दर्ज किए हैं। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।
पुणे के एक पब ने नए साल की पार्टी के लिए बांटें कंडोम और ओआरएस
महाराष्ट्र प्रदेश युवा कांग्रेस ने पुणे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें पब के प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। निमंत्रण पत्र में कंडोम और ओआरएस (ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन) को बाँटने के मामले से अवगत होने पर यह कदम उठाया गया है।
महाराष्ट्र प्रदेश युवा कांग्रेस के सदस्य अक्षय जैन ने कहा,” हम पब और नाइटलाइफ़ के खिलाफ़ नहीं हैं। हालाँकि, युवाओं को आकर्षित करने की मार्केटिंग रणनीति पुणे शहर की परंपराओं के खिलाफ़ है। हम पब प्रबंधन के खिलाफ़ पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।”�
आपको बता दें कि पुणे के इस पब ने लोगों को निमंत्रण के साथ कंडोम और ओआरएस का पैकेट भेजे जिसके बाद ये विवाद खड़ा हो गया है। वहीँ इसको लेकर लोगों में काफी ज़्यादा आक्रोश देखने को मिल रहा है। वहीँ पुलिस शिकायत दर्ज होने के बाद तुरंत एक्शन में नज़र आई और पब के द्वारा आमंत्रित लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं। वहीँ कंडोम व ओआरएस घोल के पैकेट के साथ निमंत्रण की तस्वीरें वायरल होने के बाद पब के प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की जा रही है।�