
Akhilesh Comment On Yogi Government Electricity And Health Services
Akhilesh Comment On Yogi Government Electricity And Health Services
Lucknow News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की योगी सरकार न तो बिजली के मुद्दे पर बात करना चाहती है और न स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मंशा है। यही कारण है की आए दिन पूरे प्रदेश में रोजाना अस्पतालों की बदहाली की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। भाजपा सरकार विफलताओं का रिकॉर्ड बना रही है। स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त है। बिजली व्यवस्था चरमरा चुकी है। शिक्षा व्यवस्था बर्बाद हो चुकी है।
राजनीतिक महत्वकांक्षाओं की पूर्ति में व्यस्त नेता
अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री विभागीय कार्यों के बजाय अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति में व्यस्त हैं। इनको जनता की समस्याओं और जनसरोकारों से कोई मतलब नहीं है। अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग का बहुत बुरा हाल है। अस्पतालों में मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में संसाधनों का अभाव है। विभिन्न संस्थानों में पहले से ही प्रोफेसर, डॉक्टर, अन्य मेडिकल और तकनीकी स्टाफ की कमी है।
इस्तीफा का दौर चरम पर
मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टर आये दिन इस्तीफा दे रहे हैं। संस्थानों में कम डॉक्टरों के कारण मरीजों का इतना लोड बढ़ गया है कि डॉक्टर के पसीने छूट जा रहे है। सुबह समय से ओपीडी में बैठने के बाद भी देर शाम तक वह मरीज देख रहे हैं । लेकिन, इसके बावजूद पूरे मरीज एक दिन नहीं देखे जा पा रहे है। बचे मरीजों को दूसरे दिन के लिए रुकना पड़ता है। जबकि इन मरीजों में कई मरीज पूरे प्रदेश से ओपीडी में इलाज के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि इस सरकार में गरीबों के स्वास्थ्य और इलाज की कोई चिंता नहीं है। सरकारी अस्पतालों में इलाज के अभाव में मरीज निजी अस्पतालों में जाने पर मजबूर है। जहां इलाज के नाम पर उनके साथ लूट हो रही है।
बिजली की बदहाली का कोई जवाब नहीं
अखिलेश ने कहा कि पूरे प्रदेश में बिजली कटौती की बदहाली से लोग परेशान है। गर्मी में घंटों तक बिजली की अपूर्ति नहीं हो रही है। कटौती के कारण लोग परेशान है। गरीबों को इससे परेशानी हो रही है लेकिन, सरकार के पास इसका कोई खास जवाब नहीं है। बिजली मंत्री सिर्फ बैठक कर रहे है लेकिन, प्रदेश में पर्याप्त बिजली की अपूर्ति नहीं करवा पा रहे हैं।