
Ambedkar Controversy : संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। संसद के दोनों सदनों में आज भी हंगामे के आसार हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए बयान को लेकर विपक्षी दल हंगामा कर रहे हैं। बता दें कि विपक्षी दलों ने बुधवार को भी सदन में हंगामा किया था, जिसके बाद जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित हो गई थी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अमित शाह का इस्तीफा तक मांग लिया था। वहीं, अमित शाह ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस पर तथ्यों तोड़ मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाते हुए प्रहार किया था।