
Azam Khan
Azam Khan
Azam Khan News LIVE: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की जेल से रिहाई का इंतजार उनके बेटे और समर्थकों को बेसब्री से है। 23 महीने की लंबी कैद के बाद आज उनकी रिहाई लगभग तय मानी जा रही थी, लेकिन आखिरी मौके पर एक नया कानूनी पेंच फंस गया। सुबह 9 बजे जब उनका बड़ा बेटा अदीब 150 समर्थकों के साथ सीतापुर जेल के बाहर इंतजार कर रहा था, तभी पता चला कि आजम खान अभी बाहर नहीं आ पाएंगे। इस दौरान जेल के बाहर से उनके बेटे अदीब ने कहा, “आज के हीरो आजम साहब हैं। मैं खुद उनसे मिलने आया हूं।”
जुर्माने ने रोका रिहाई का रास्ता
जानकारी के मुताबिक, आजम खान को रामपुर में चल रहे एक मामले में कोर्ट ने जुर्माना भरने का आदेश दिया था, जिसे उन्होंने जमा नहीं किया था। इसी के कारण उनकी रिहाई में बाधा आ गई। अब आजम खान को बाहर आने के लिए पहले इस जुर्माने को जमा कराना होगा। ऐसे में रामपुर कोर्ट खुलने के बाद जुर्माने की रकम भरी जाएगी। इसके बाद, इस भुगतान की जानकारी फैक्स के जरिए सीतापुर जेल भेजी जाएगी।
अगर सब कुछ ठीक रहा, तो रिहाई की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसके बाद माना जा रहा है कि वो दोपहर 12 से 2 बजे के बीच जेल से बाहर आ सकते हैं। इस बीच आजम खान का इंतजार कर रहे उनके समर्थकों पर पुलिस ने भी कार्रवाई की। सीतापुर पुलिस ने जेल के बाहर खड़ी 15 गाड़ियों का चालान काटा। पुलिस का कहना है कि ये सभी गाड़ियां ‘नो पार्किंग’ जोन में खड़ी थीं।
क्या आजम खान बसपा में जाएंगे?
आजम खान की संभावित रिहाई के बीच, उनके बसपा में जाने की चर्चा भी तेज हो गई है। मुरादाबाद की सांसद रुचि वीरा भी सीतापुर पहुंचीं और इन अटकलों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “आजम साहब बहुत बड़े नेता हैं। बहुत सी पार्टियां हैं जो चाहेंगी कि आजम साहब उनकी पार्टी से जुड़ जाएं।” उन्होंने यह भी कहा कि आजम खान ने समाजवादी पार्टी को अपने खून-पसीने से सींचा है और मुझे नहीं लगता है ऐसा कुछ होगा।