
à¤à¥à¤¬à¤¿à¤¨à¥à¤ मà¤à¤¤à¥à¤°à¥ सà¤à¤à¤¯ निषाद नॠविवादित बयान पर दॠसफाà¤- (Photo- Social Media)
à¤à¥à¤¬à¤¿à¤¨à¥à¤ मà¤à¤¤à¥à¤°à¥ सà¤à¤à¤¯ निषाद नॠविवादित बयान पर दॠसफाà¤- (Photo- Social Media)
Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के जनपद आज़मगढ़ में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के विवादित बयान की पूरे देश में आलोचना हो रही है। विपक्षी पार्टियों ने भी संजय संजय निषाद को निशाने पर लिया है। बढ़ते विवाद के बीच आजमगढ़ पहुंचे यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने अपने बयान पर सफाई दी है। संजय निषाद ने कहा कि उनके बयान को गलत ढंग से पेश किया गया । लोग सच्चाई में नहीं जाते हैं कब किस परिपेक्ष में कौन सी बात कही गई यह जानना चाहिए।
बयान दिया वह आत्मरक्षा की बातें थी- संजय निषाद
उन्होंने कहा कि जब रक्षक, भक्षक बन जाएगा तो लोगों को आत्मरक्षा में कदम उठाने पड़ते हैं। कहा कि उन्होंने जो बयान दिया वह आत्मरक्षा की बातें थी। कहा कि हमारे लोगों पर गोरखपुर में रेलवे के आंदोलन के दौरान यूपी पुलिस ने गोली चलाई थी, फर्जी मुकदमे दर्ज किए थे जो गलत था उनका बयान इसी परिपेक्ष में था।
मंत्री संजय निषाद ने कहा कि जो गलत है उसे पकड़ा जाए न्यायालय तय करेगा की कौन गलत है या कौन सही है। उन्होंने कहा कि पढ़ने वाले बच्चों को फंसाकर उनका करियर खराब किया जाता है उनके कहने का आशय था कि रक्षक ही भक्षक बन जाता है तो आत्मरक्षा में ऐसे कदम उठाने पड़ते हैं।
समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए जाने का जवाब देते हुए मंत्री संजय निषाद ने कहा कि उनके कार्यकाल के अपराधी कुछ लोग तो ऊपर चले गए, कुछ जेल चले गए और बाकी जो बचे थे वह प्रदेश छोड़कर चले गए।
समाजवादी पार्टी पर लगाया आरोप
उन्होंने समाजवादी पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा कि सपा की सरकार में आए दिन दंगा फसाद होते थे। हिंदू मुसलमान दंगे होते थे महीने महीने दुकान बंद रहती थी। गरीब खाने के लिए मरता था लेकिन आज योगी जी की सरकार में लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन है।
उन्होंने कहा कि आज कुछ ऐसे अधिकारी हैं जो माहौल खराब करते हैं वह विपक्ष को बोलने का मौका देते हैं। बाकी सब ठीक चल रहा है।