
Azamgarh News (Social Media)
Azamgarh News (Social Media)
Azamgarh News: आज़मगढ़ जनपद मे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सठियांव परिसर में “संविधान बचाओ रैली” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह भी उपस्थित रहे ।इस रैली में कांग्रेस पार्टी ने संविधान के मूल आदर्शों पर हो रहे लगातार हमलों के खिलाफ आवाज़ बुलंद की।
कांग्रेस के प्रदेश संगठन महासचिव अनिल यादव ने भी इस रैली को संबोधित किया । वक्ताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार संविधान की भावना को लगातार आहत कर रही है। लोकतांत्रिक और संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग केवल चुनावी लाभ के लिए किया जा रहा है।
कांग्रेस पार्टी ने इस अवसर पर यह संकल्प लिया कि वह देश के संविधान की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसके साथ-साथ वक्ताओं ने निम्नलिखित माँगें भी रखीं—
1. संविधान के अनुच्छेद 15(5) को अविलंब लागू किया जाए ताकि ओबीसी, दलित और आदिवासी समुदायों को निजी शैक्षणिक संस्थाओं में आरक्षण मिल सके।
2. जातिगत जनगणना की प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी, बहानेबाज़ी अथवा प्रशासनिक टालमटोल नहीं होनी चाहिए।
3. यह प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी और समयबद्ध होनी चाहिए।
4. प्रश्नावली तैयार करने से लेकर, गणना, वर्गीकरण और डेटा प्रकाशन तक की हर चरण निश्चित समयसीमा में और स्पष्ट प्रणाली के तहत संपन्न की जानी चाहिए।
इस रैली में वक्ताओं ने श्री राहुल गांधी का विशेष आभार प्रकट किया, जिन्होंने जातिगत जनगणना की माँग को राष्ट्रीय बहस का विषय बनाया और भाजपा सरकार को इसके लिए बाध्य किया। इस रैली में रियाजुल हसन , तेज बहादुर यादव, चंद्रपाल यादव, दिनेश यादव , शीला भारती, राम गणेश प्रजापति, बेलाल अहमद, अंसार अहमद, अजीत राय, राहुल राय, मुन्नू मौर्या, हरिओम उपाध्याय, तुषार सिंह पालीवाल , अमित पांडेय समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।