
Banaras Sasta Hotel: 20 अक्टूबर को भारत में दीपावली मनाई गई और दीपावली के ठीक 15 दिन बाद काशी में बड़े ही धूम-धाम से देव दीपावली मनाई जाएगी। हिंदू मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नामक राक्षस का वध किया था, जिसकी खुशी में देवताओं ने स्वर्ग और पृथ्वी पर दीप जलाकर इसका जश्न मनाया था, तभी से इस दिन देव दीपावली मनाई जाने लगी है। इस बार देव दीपावली 05 नवंबर 2025 को मनाई जाएगी, जिसकी तैयारी बनारस में जोरों से की जा रही है, देव दीपावली का हिस्सा बनने करोड़ों लोग दुनिया के कोने कोने से आते हैं, ऐसे में यदि आप भी देव दीपावली मनाने बनारस जा रहें हैं तो इन होटलों में आप रुक सकते हैं, जो आपके बजट में आएगा।
बनारस का 5 सबसे सस्ता होटल
देव दीपावली के दौरान वाराणसी के सभी घाटों को दुल्हन की तरह सजाया जाता है, सिर्फ घाट ही नहीं! बल्कि पूरी वाराणसी ही दुल्हन की तरह सजी होती है, 5 नवंबर को वाराणसी में बेहद ही भव्य आयोजन देखने को मिलने वाला है, लाखों लोगों के आने की संभावनाएं जताई जा रहीं हैं, ऐसे में यदि आप भी बनारस आ रहें हैं तो इन होटलों में आप रुक सकते हैं, जो आपके बजट में आएंगे –
1. Neerja Guest House – City of Ghats and Temples
ये होटल काशी विश्वनाथ मंदिर से करीब 1.9 किलोमीटर है, होटल की रेटिंग भी शानदार है और इस होटल की कीमत एक दिन की 1698 रुपए है।
2. Shri Homes
श्री होम्स होटल विश्वनाथ मंदिर से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर है, इस होटल का एक रूम के लिए एक दिन का किराया करीब 1375 रुपए है।
3. Om sai guest house
ओम साई गेस्ट हाउस होटल विश्वनाथ मंदिर से करीब ढाई किलोमीटर की दूरी पर है, लेकिन यह आपको एकदम बजट में मिलेगा, इस होटल का एक दिन का किराया मात्र 660 रुपए है।
4. Purple Lotus Hotel
यदि आप बनारस में बजट फ्रेंडली होटल रुकने के लिए ढूंढ रहें हैं तो इसके लिए Purple Lotus Hotel एकदम बेस्ट है, हालांकि ये होटल काशी विश्वनाथ मंदिर से थोड़ा ज्यादा दूर है, लेकिन आपके बजट में रहेगा। इस होटल की कीमत एक दिन की 1618 रुपए है।
5. Shiv – ganga guest house
शिव गंगा गेस्ट हाउस विश्वनाथ मंदिर से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर है, इस होटल एक एक दिन का किराया 1410 रुपए है। इस होटल का रिव्यू भी बेहद शानदार है, ऐसे में आप बिना कुछ सोचे समझे इस होटल के लिए आज भी बुकिंग कर सकते हैं।


