New Rules in Banke Bihari Mandir: नए साल में अगर आपका भी प्लान बन रहा है मथुरा या वृंदावन घूमने जाने का तो आपको यहां के बदले हुए कुछ नियमों के बारे में जरूर जानना चाहिए। साथ ही आप यहां के बदले हुए नियमों के बारे में जानकारी ले लीजिए। बांके बिहारी मंदिर की ओर से लोगों से कुछ अपील की गई है इतना ही नहीं ट्रैफिक और एंट्री को लेकर भी नियमों में कुछ बदलाव किया गया है। आईए जानते हैं क्या हैं ये नियम और क्या हुआ है इसमें बदलाव।
नए साल में मथुरा या वृंदावन जाने के बदल गए नियम
नए साल की शुरुआत में बड़ी संख्या में लोगों के मथुरा और वृंदावन पहुंचने की उम्मीद की जा रही है। वही मंदिर के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ हर साल काफी तादाद में मंदिर परिसर में उमड़ती है। ऐसे में मंदिर प्रशासन द्वारा कुछ नियमों में बदलाव किए गए हैं। साथ ही साथ यहां पर एंट्री लेने और और ट्रैफिक के नियमों में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। आइये विस्तार से जानते हैं क्या हैं ये नियम।
जहां लाखों श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन के साथ नए साल की शुरुआत करने की सोचते हैं वहीँ मथुरा और वृंदावन में श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनज़र प्रशासन भी कुछ नियमों और चीजों में बदलाव करने की सोच रहा है। यूँ तो वृंदावन और मथुरा में साल भर टूरिस्ट व श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होती रहती है लेकिन नए साल पर यहां सबसे ज्यादा टूरिस्ट आते हैं। खासतौर से दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों की संख्या यहां सबसे ज्यादा होती है। जिसे लेकर वृंदावन के पुलिस प्रशासन और बांके बिहारी मंदिर की ओर से खास एडवाइजरी जारी की गई है।
वृंदावन में भारी वाहनों की एंट्री पर लग गया है बैन
क्रिसमस की छुट्टी वाले दिन वृंदावन में बड़े संख्या में श्रद्धालु अपने आराध्य बांके बिहारी के दर्शन के लिए वहां पहुंचते हैं ऐसे में जिला प्रशासन ने नए साल पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की पहुंचने की स्थिति को कंट्रोल करने के लिए कुछ नए नियम बनाए हैं प्रशासन द्वारा नए साल की तैयारी और व्यवस्था व्यवस्थाएं भी पूरी कर ली गई है भारी भीड़ के आगमन को देखते हुए 2 जनवरी तक वृंदावन में बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है
बाकी मंदिर बांके बिहारी मंदिर द्वारा भक्तों से की जा रही है अपील
जहां एक और दुनिया भर से भारी संख्या में श्रद्धालु मथुरा और वृंदावन पहुंचते हैं वहीँ बृज धाम में लोग गोकुल, बरसाना, गोवर्धन और नंद गांव के मंदिरों में दर्शन भी करते हैं। लेकिन वहीँ वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर की श्रद्धालुओं के बीच अलग ही लोकप्रियता है। ऐसे में बांके बिहारी के मंदिर में अपने आराध्य के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा भक्तों से अपील की गई है। दरअसल भीड़ को कंट्रोल करना नए साल में प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है। ऐसे में मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं के लिए गाइडलाइन जारी करी है।�