Bareilly Famous Restaurant (Photos – Social Media)
Bareilly Famous Restaurant : उत्तर प्रदेश भारत का एक बहुत ही प्रसिद्ध राज्य है और यहां पर घूमने करने के लिए एक सफर का एक स्थान मौजूद है। घूमने करने की बात करें तो आपके यहां पर कई सारे कैफे और रेस्टोरेंट मिल जाएंगे जहां आप अपनी पसंद का खाना खा सकते हैं। लेकिन आज हम आपको उत्तर प्रदेश के कैसे रेस्टोरेंट के बारे में बताते हैं जहां पर ग्राहकों के लिए सब्जियां उगाई जाती है। बाजार में मिलने वाली पेस्टिसाइड की सब्जियां स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर डालती है। किसी को देखते हुए बरेली के एक व्यक्ति ने ऑर्गेनिक फार्मिंग करके पेस्टिसाइड फ्री सब्जियां हो गई है और उसे भोजन बनाकर लोगों को रेस्टोरेंट पर खिलाना शुरू किया। ऑर्गेनिक सब्जियों से खाना बनाकर वह आने वाले ग्राहकों को खिलाते हैं। बरेली में उनके दो रेस्टोरेंट है।
ऑर्गेनिक सब्जियों का है रेस्टोरेंट (Restaurant of Organic Vegetables)
बरेली में वर फार्मर्स रिजॉर्ट एंड रेस्टोरेंट है और दूसरा रेस्टोरेंट दालचीनी के नाम से चलाया जा रहा है। इस रेस्टोरेंट पर ज्यादा सब्जी ऑर्गेनिक तौर पर उगाई जाती है और वहीं ग्राहकों को खाने के लिए दी जाती है। इसके साथ गेहूं, दाल, दूध पूरी तरह से ऑर्गेनिक होता है। यहां पर दूध भी केमिकल फ्री मिलता है। रेस्टोरेंट में जितनी भी दूध से बनी हुई चीज हैं वह पूरी तरह से शुद्ध है।
ऐसे शुरू किया वर फार्मर्स रिजॉर्ट एंड रेस्टोरेंट�
ऑर्गेनिक खेती का सब्जियां उगाने वाले रामवीर का कहना है कि वह बाजार में अपनी ऑर्गेनिक सब्सीट्यूशन निकलते थे तो उनकी सब्जियों को बाजार की सब्जियों के साथ कंपेयर किया जाता था जिसकी वजह से सब्जी नहीं बिकती थी। यह देखकर उन्होंने सोचा कि ऑर्गेनिक सब्जियों को वह खुद ही बनाकर खिलाएंगे इसलिए उन्होंने रेस्टोरेंट शुरू किया। सबसे खास बात यह है कि जहां पर रेस्टोरेंट संचालित होता है वहां हरे भरे सब्जियों के पेड़ पौधे लगे हुए दिखाई देते हैं जिनके बीच बैठकर आप शुद्ध हवा का आनंद ले सकते हैं।
लोगों को आता है पसंद वर फार्मर्स रिजॉर्ट एंड रेस्टोरेंट खाना�
जब लोगों को ऑर्गेनिक सब्जियों खुद ही बनाकर खिलाना शुरू किया गया तो ग्राहकों को यह काफी पसंद आया। हरे भरे पेड़ों के बीच शुद्ध साफ सब्जियों से बना हुआ खाना खाने यहां पर कई ग्राहक पहुंचते हैं। दुकानदार के मुताबिक ऑर्गेनिक सब्जियों सेहत के लिए फायदेमंद होती है इसी के साथ केमिकल फ्री दूध भी मिलता है जो लोगों को बहुत पसंद आता है। रेस्टोरेंट में बनने वाला खाना काफी स्वादिष्ट है और यहां साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता है।