
SP Delegation Bareilly Violence LIVE: बरेली हिंसा पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज एक बार फिर बरेली हिंसा को लेकर बवाल मच गया है। ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद के बाद समाजवादी पार्टी के 14 सांसदों और विधायकों का प्रतिनिधिमंडल आज बरेली दौरे पर निकला तो उन्हें रोक दिया गया।
शनिवार को दिल्ली से बरेली के लिए निकलीं कैराना सांसद इकरा हसन, सपा सांसद हरेंद्र मलिक और मोहिबुल्लाह को मेरठ एक्सप्रेसवे पर पुलिस द्वारा रोक दिया गया है। वहीं सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे को बरेली निकलने से पहले ही उनके घर में नजरबंद कर दिया गया है। इससे सपाइयों में गुस्सा है कि आखिर उन्हें बरेली जाने से क्यों रोका जा रहा है। वह सिर्फ बरेली में प्रदर्शनकारियों के ऊपर लाठीचार्ज के बाद उनसे मुलाकात करने और घटना की जानकारी लेने जा रहे थे।