Cruise Trip In Budget : जो लोग घूमने फिरने की शौकीन होते हैं वो अक्सर नई-नई जगह पर जाना पसंद करते हैं। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो क्रूज की यात्रा करना चाहते हैं। अगर अभी उन्हीं लोगों में से हैं तब आपको ज्यादा पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है और आप आराम से बजट में क्रूज यात्रा का सपना पूरा कर सकते हैं। यह कैसे हो सकता है चलिए आपको बताते हैं।
ऑफ सीजन में बुकिंग करे क्रूज यात्रा (Book Cruise Travel In Off Season)
गर्मी के दिनों में आप क्रम यात्रा की बुकिंग कर काफी पैसा बचा सकते हैं। इस दौरान आपको ज्यादा पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऑक्सीजन में क्रम यात्रा सस्ती हो जाती है और आप अपना सपना आसानी से पूरा कर सकते हैं।
लास्ट मिनट डील्स�
क्रूज कंपनियां अपने खाली केबिन को खाली नहीं छोड़ना चाहती है ऐसे में वह लास्ट मिनिट डील्स भी ग्राहकों को देती है। इन डील्स में कई बार क्रूज का दाम आधा हो जाता है। ऐसे में आप आसानी से अपने पैसे बचा सकते हैं हालांकि इसमें आपको अपने अनुसार डेट नहीं मिलेगी।
ऑनलाइन बुकिंग साइट्स�
ऑनलाइन बुकिंग साइट्स पर आप अच्छी तरह से डील देख सकते हैं। क्रम से घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ऑनलाइन साइट्स पर जरुर विजिट करें और डिस्काउंट के लिए कूपन की मदद ले सकते हैं।
किन जगहों पर करें क्रूज यात्रा�
मुंबई में आप अरब सागर में क्रूज यात्रा कर सकते हैं।
बेंगलुरु में है तो नेत्रावती नदी में क्रूज यात्रा का लुत्फ उठाया जा सकता है।
क्रूज़ यात्रा के बारे में कुछ जानकारी
क्रूज़ यात्रा करने के लिए टिकट की कीमतें अलग-अलग होती हैंI
क्रूज़ जहाज़ की लंबाई और चौड़ाई, समुद्र या नदी के मुताबिक अलग-अलग होती है. समुद्री क्रूज़ जहाज़ आम तौर पर 1,000 फ़ीट लंबे और 200 फ़ीट चौड़े होते हैं, जबकि नदी के क्रूज़ जहाज़ 110 फ़ीट से 600 फ़ीट लंबे और 40 से 50 फ़ीट चौड़े होते हैंI
क्रूज़ यात्रा के दौरान कई छोटे बंदरगाहों पर रुकना होता है. ज़्यादातर बंदरगाहों पर रात भर रुकने की ज़रूरत नहीं होती, लेकिन कुछ यात्राओं में रात भर के लिए जहाज़ से बाहर निकलना पड़ सकता हैI
क्रूज़ यात्रा से जुड़ी कुछ स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां भी बरतनी होती हैं. अगर आप बीमार हैं, तो यात्रा न करें और क्रूज़ लाइन से पुनर्निर्धारण या रीफ़ंड की मांग करें. अगर यात्रा के दौरान बीमार हो जाएं, तो जहाज़ के चिकित्सा केंद्र में अपने लक्षणों की रिपोर्ट करें और उनकी सलाह लेंI
गंगा विलास क्रूज़, भारत में बना पहला रिवरशिप है. यह काशी से बोगीबील (डिब्रूगढ़) तक की यात्रा करता है. यह 3,200 किलोमीटर की यात्रा है जो 51 दिनों में पूरी होती है. इस यात्रा में भारत और बांग्लादेश के 27 रिवर सिस्टम से गुज़रना होता हैI