
Best Honeymoon Destinations in India (Image Credit-Social Media)
Best Honeymoon Destinations in India
Best Honeymoon Destinations in India: अगर आप भी अपनी शादी के बाद किसी ऐसी रोमांटिक हनीमून डेस्टिनेशन की खोज में है जहां पर आपको भारत में रहकर भी विदेश वाली फीलिंग आये तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्पॉट्स के बारे में बताने जा रहे हैं। ये डेस्टिनेशन आपको रोमांटिक तो लगेंगीं ही साथ ही साथ यह आपको यूरोप जैसा खूबसूरत एहसास भी देंगीं। तो आज हम आपको भारत के पांच हनीमून डेस्टिनेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पहुंचकर आपको लगेगा आप यूरोप ही हैं।
भारत में स्थित बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन
हर इंसान की जिंदगी में शादी वो पल होता है जिसे वह और भी खूबसूरत और यादगार बनाना चाहता है। ऐसे में चाहे शादी की कोई सेरेमनी हो या फिर शादी के बाद का समय हो। ऐसे में अगर आप हनीमून की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको मानसिक सुकून तो दे ही साथ ही ये आपके यादगार पलों को और भी खूबसूरत बनायेंगें और ये आपको कभी ना भूलने वाला एक्सपीरियंस भी दे जाएंगे।
जहाँ एक ओर कपल्स हनीमून के लिए यूरोप को सबसे बेस्ट डेस्टिनेशन समझते हैं। वहीं भारत में ही रहकर कम बजट में अगर आप अपनी एक ऐसी ट्रिप प्लेन करना चाहते हैं जहां पर आपको एक रोमांटिक एहसास तो हो ही साथ ही यहां की वादियां, झरने और पहाड़ आपको आप और भी खूबसूरत एहसास कराएं।
बर्फीली वादियां झील और खूबसूरत पहाड़ों का एक ऐसा ही संगम आपको कम बजट में मिले तो कहना ही क्या। विदेश जाना अगर आपके लिए मुमकिन नहीं है तो आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। भारत में ही कुछ ऐसी जगह है जो आपको यूरोप जैसी खुबसूरती और रोमांटिक पलों को ख़ास बनाने का मौका देंगें। चलिए आज हम आपको बताते हैं भारत में मौजूद ऐसे पांच हनीमून डेस्टिनेशन जो आपको यूरोप जैसा अनुभव कराने वाले हैं।
औली, उत्तराखंड
औली को “इंडिया का मिनी स्विट्ज़रलैंड” कहा जाता है यहां पर साफ सफेद बर्फीली चादर और दिल को छू लेने वाले खूबसूरत नजारे और वादियां नजर आएंगे।देवदार के पेड़ों और हिमालय की चोटियों से घिरा ये स्थान आपको ऑस्ट्रिया या स्विट्जरलैंड की याद दिला देगा और आपको अपनी और आकर्षित करेगा। यहां पर आपको केबल कार की सवारी और सूर्यास्त के समय साइट व्यू काफी पसंद आएगा जो कपल्स को एक पिक्चर परफेक्ट व्यू देता है।
गुलमर्ग, जम्मू और कश्मीर
कश्मीर को यूं ही दुनिया का स्वर्ग कहा जाता है ये जगह हिमालय की गोद में बसी है। जो आपको स्वीटजरलैंड का एहसास कराएगी। यहां पर बरसे मैदान गोंडा की सवारी और देवदार के जंगल शांत वातावरण और प्रकृति के बेहद करीब का अनुभव कराते हैं। अगर आप बर्फीली वादियों में एक रोमांटिक डेट प्लान कर रहे हैं और बॉलीवुड फिल्मों की तरह यहां पर एक दूसरे का हाथ पकड़कर टहलना चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे बेस्ट प्लेस है।
मुन्नार,केरल
चारों तरफ हरियाली से घिरा मुन्नार आपको यूरोपीय देहात जैसा लगेगा। जहां पर बड़े-बड़े चाय के बागान, ठंडी हवाएं और घुमावदार रस्ते आपको काफी पसंद आएंगे। ये सब मुन्नार को भारत का सबसे फेवरेट हनीमून स्पॉट भी बनाती है और पहाड़ी रिजॉर्ट और एरविकुलम राष्ट्रीय उद्यान आपको आपकी यादों को संजोने के लिए एक परफेक्ट स्थान है। यहां धुंध भरी गलियों में अगर आप ड्राइव करेंगे तो आपको बेहद रोमांटिक अनुभव मिलेगा।
कोडाईकनाल, तमिलनाडु
कोडाईकनाल को साउथ इंडिया का यूरोप कहा जाता है। यहां पर हरे भरे पहाड़ और खूबसूरत वादियां आपको एक ऐसा एहसास करायेंगें जिसे देखकर आपको लगेगा ही नहीं कि आप भारत के किसी स्थान पर है। यहाँ के साइट सीन कपल्स को यूरोप के लेकसाइड टाउन का अनुभव कराते हैं।
सिक्किम
सिक्किम एक ऐसी जगह है जहां पर पहाड़ों की शांति आपको सुकून भरा एहसास देगी। गंगटोक से कंचनजंगा के नज़ारे आपको किसी बॉलीवुड फिल्म की तरह नजर आएंगे। वहीं लाचुंग और युमथांग घाटी आपको स्विट्जरलैंड की याद दिलाएंगे।
भारत में मौजूद यह सभी जगह आपको यूरोप और किसी भी विदेशी स्थान की तरह का फील करायेंगीं। कम बजट में आपको एक ऐसा एहसास कराएगी की आपको लगेगा मानो आप विदेश की ही यात्रा कर रहे हो।


