Best Jewelry Shop In Lucknow (Image Credit-Social Media)
Best Jewelry Shop In Lucknow: लखनऊ में एक ऐसी दुकान है जहाँ आपको गोल्ड से लेकर डायमंड तक बेहतरीन ज्वेलरी मिल जाएगी। वो भी सबसे कम मेकिंग चार्जेस देकर। यहाँ आपको एक से बढ़कर एक डिज़ाइन मिल जाएगी। आइये जानते हैं कहाँ है ये दुकान और कितनी सस्ती मिलती हैं यहाँ ज्वेलरी।
लखनऊ में यहाँ से लीजिये होलसेल रेट में गोल्ड,डायमंड और सिल्वर ज्वेलरी
शादी का सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में आप भी अगर ज्वेलरी लेने की सोच रहे हैं लेकिन बढ़ती कीमतों ने आपको परेशान किया हुआ है तो अब आपको बिलकुल भी परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। लखनऊ में एक ऐसी शॉप है जहाँ आप गोल्ड,डायमंड और सिल्वर ज्वेलरी ले सकते हैं वो भी होलसेल रेट पर और सबसे कम मेकिंग चार्ज के साथ।
कहाँ है ये शॉप
लखनऊ में आपको ये दुकान पुराने लखनऊ में मिल जाएगी। जहाँ से आप बेहद कम कीमत पर ज्वेलरी खरीद सकते हैं। साथ ही साथ यहाँ पर आपको बेहद कम मेकिंग चार्ज देना होगा। पुराने लखनऊ के चौक में ये दुकान स्थित है। इस दुकान का नाम है जैन ऑर्नामेंट्स जो श्रीनाथ जी मार्केट, चौक सर्राफा बाजार, गोल दरवाजा चौक में है।
ये दुकान काफी पुरानी है और यहाँ पर आपको कई वैराइटी की ज्वेलरी भी मिल जाएगी। यहाँ आपको एंटीक जड़ाऊ, तुर्किश लाइट वेट डायमंड ज्वेलरी, लाइट वेट गोल्ड व सिल्वर ज्वेलरी सब कुछ मिल जायेगा।�
लखनऊ के चौक में स्थित ये दुकान बरसों से अपने कस्टमर्स को बेहतरीन ऑफर्स और ज्वेलरी दे रही है। तो इस वेडिंग सीजन पर आप भी इनकी इस दुकान से कम मेकिंग चार्जेज़ के साथ शॉपिंग कर सकते हैं। यहाँ आपको सबसे सही कीमत पर गहने मिलेंगे। इतना ही नहीं इनके पैटर्न्स भी काफी यूनिक और खूबसूरत होते हैं। वहीँ सिल्वर और डायमंड में भी इनका कोई जवाब नहीं है।��