100 Plus Varieties of Momos in Lucknow: अगर आप लखनऊ में एक ऐसी जगह की तलाश में है जहां आपको कई सारी वैरायटी के मोमोज मिल जाए तो आज हम आपको 100 से भी ज्यादा वैरायटी के मोमोज की एक ऐसी जगह बताने जा रहे हैं। जहां का न सिर्फ टेस्ट लाजवाब है बल्कि यहां की वैरायटी देखकर भी आप हैरान रह जाएंगे। आइये जानते हैं कहां पर स्थित है यह जगह।
लखनऊ में यहाँ मिलेंगें 100 ज़्यादा वैरायटी के मोमोज़
अगर स्ट्रीट फूड की बात होती है तो सबसे पसंदीदा जो डिश लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है वह आजकल है मोमोज। जी हां और मोमो की अगर आपको कई सारी वैरायटी एक ही जगह मिल जाए तो कहना ही क्या। ऐसे में आपको बता दें कि लखनऊ के आशियाना में एक ऐसी जगह है जहां पर आपको 100 से भी ज्यादा वैरायटी के मोमोज मिल जाएंगे।
इन मोमोज की खासियत यह है कि आपको यहाँ के मोमोस बाकी सभी जगह के मोमो से काफी अलग लगने वाला हैं और उनका स्वाद और फीलिंग काफी डिफरेंट होने वाली है। इतना ही नहीं यहां पर आपको कई तरह की वैरायटी के मोमोज भी मिल जाएंगे।
आपको बता दे यह मोमोज की 100 से भी ज्यादा वैरायटी आपको मिलेगी लखनऊ के आशियाना में ‘साई कृपा बर्गर हट’ के नाम से जो की माता जी की बगिया के अपोजिट स्प्रिंग डे स्कूल के पास स्थित है।
मोमोस के अलावा भी इनके पास आपको कई फूड आइटम्स मिल जाएंगे जैसे कि बर्गर, नूडल्स और बहुत कुछ तो बिना देर किए पहुंच जाइए यहां पर जहां पर आपको मोमोज की ढेरों वैरायटी मिलेगी वो भी काफी स्वादिष्ट।
ऐसे में आप भी यहाँ आइये अपने दोस्तों और परिवार के साथ और लुफ्त उठाइये यहाँ के स्वादिष्ट मोमोज़ का साथ ही यहाँ आपको काफी कुछ मिलेगा जो आपको काफी पसंद आएगा।��